सार
Ukraine Crisis: कीव पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में इन 100 अमीरों की कुल नेटवर्थ (Ukraine Billionaires Net Worth) 34.4 अरब डॉलर यानी 2.57 लाख करोड़ रुपए थी। इस वर्ष का आंकड़ा 2014 के बाद से सबसे अधिक है जब यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध (Ukraine Russia War) शुरू हुआ था।
Ukraine Crisis: एरिया के हिसाब से युक्रेन (Ukraine) यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन इकोनॉमी उतनी बड़ी नहीं है। इसलिए वहां के अरबपतियों (Ukraine Billionaires) का जिक्र कभी नहीं होता है। वैसे ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट (Bloomberg Billionaires Index) में दुनिया के 500 अरबपतियों में सिर्फ एक नाम है, जो अरबपति की फेहरिस्त में शामिल है। अगर बात इस देश के 100 अमीरों की करें तो भारत के अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesk Ambani) के पास दोगुना दौलत है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर युक्रेन के 100 अमीरों के पास कितनी दौलत है और वो कौन सा अरबपति है, जो ब्लूमबर्ग की लिस्ट में शामिल है।
ब्लूमबर्ग की लिस्ट में सिर्फ एक युक्रेनियन अरबपति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार दुनिया 208वां अरबपति युक्रेन का है। खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में इकलौता युक्रेनियन है। इस अरबपति का नाम राइनत अखमेतोव है। जिसके पास मौजूदा समय में 10.4 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपए में करीब 78 हजार करोड़ रुपए हैं। इस साल इसकी नेथवर्थ में 1.27 बिलियन डॉलर यानी 9500 करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गई है।
किन-किन चीजों का है कारोबार
- राइनत अखमेतोव की होल्डिंग कंपनी, सिस्टम कैपिटल मैनेजमेंट, ज्यादातर औद्योगिक व्यवसायों में कारोबार करती है।
- उनके पास माइनिंग और स्टील फर्म मेटिनवेस्ट ग्रुप की हिस्सेदारी है, जो यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में से एक है।
- अखमेतोव को डीटीईके के माध्यम से एनर्जी में भी इंवेस्ट करता है, जो कोयला खदानों, थर्मल पॉवर जेनरेशन और यूक्रेन के सबसे बड़ी विंड फॉर्म एक फर्म है।
- वह टेलीकॉम, इंजीनियरिंग, वित्त, रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट और रिटेल सेक्टर की कंपनियों के भी मालिक हैं।
- राइनत अखमेतोव एक कोल माइनर के बेटे हैं, उन्होंने यूक्रेन में 1990 के प्राइवेटाइजेशन के दौर में माइनिंग असेट्स को खरीदना शुरू किया था।
युक्रेन के 100 अमीरों की कुल नेटवर्थ 47.4
करीब दो महीने पहले रिपोर्ट आई थी कि युक्रेन के 100 अमीरों के पास 47.4 अरब डॉलर यानी 3.54 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। कीव पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में इन 100 अमीरों की कुल नेटवर्थ 34.4 अरब डॉलर यानी 2.57 लाख करोड़ रुपए थी। इस वर्ष का आंकड़ा 2014 के बाद से सबसे अधिक है जब यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध शुरू हुआ था, हालांकि यह अभी भी प्री वॉर 2013 से कम है जब इस ग्रुप की कुल अनुमानित नेटवर्थ 67 बिलियन डॉलर थी और 2011 में 83.7 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई थी।
मुकेश अंबानी की दोगुनी है दौलत
खास बात तो ये है कि जितनी दौतल युक्रेन के 100 अमीरों की है, उससे करीब दोगुना दौलत मुकेश अंबानी के पास है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार करीब 92 अरब डॉलर की संपत्ति है, इस साल उनकी नेटवर्थ में करीब 2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। बाजार की गिरावट के कारण सोमवार को उनकी दौलत में 220 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है।