
वर्ल्ड न्यूज। खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा में और भारतीय संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। कनाडा पुलिस की इस मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है। इस केस में गिरफ्तार सभी आरोपी भारतीय हैं। कनाडा पुलिस ने शुरुआत में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद निज्जर हत्याकांड में भारत के शामिल होने के गंभीर आरोप भी लगाए थे।
ब्रैम्पटन से एक और सस्पेक्ट गिरफ्तार
खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के ब्रैम्पटन से अमरदीप सिंह (22) पर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम के सूत्राों के मुताबिक आरोपी अमरदीप की निज्जर हत्याकांड में भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है। कहा कि अमरदीप सिंह को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उनकी भूमिका के लिए 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। अमरदीप पहले से अवैध हथियार रखने के मामले में पील पुलिस की हिरासत में था।
आईएचआईटी (HIT) के अधिकारी अधीक्षक मनदीप मुकर ने बताया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल संदिग्धों के तार जोड़कर हम उनकी गिरफ्तारी कर जांच कर रहे हैं। इसमें कितने लोग शामिल थे और हत्या के पीछे की वजह को लेकर पूछताछ चल रही है। कनाडा निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता के गंभीर आरोप लगा चुका है।
18 जून को हुई थी हरदीप की हत्या
खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके स्थित गुरुद्वारे के सामने ही कर दी गई थी। निज्जर पर बाइक सवार शूटर्स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। एक साल से पुलिस शूटरों को तलाश कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।