साल 2026 सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए राजनीतिक रूप से बेहद अहम होने वाला है। भारत के 5 बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां देश की करीब 17% आबादी अपनी नई सरकार चुनेगी। दुनिया के 36+ देशों में भी आम चुनाव होने हैं — बांग्लादेश, नेपाल और इजराइल जैसे देशों में सत्ता बदलने की संभावनाएं तेज हैं। गाजा युद्ध के बाद इजराइल के पीएम नेतन्याहू का भविष्य भी इसी साल तय होगा।