भारत में संपन्न हुए सफल जी20 समिट के बाद विश्व मीडिया ने भारत की जमकर सराहना की है। वर्ल्ड मीडिया में इस बात का भी जिक्र जोर शोर से है कि दिल्ली घोषणापत्र पर विश्व नेताओं की 100 प्रतिशत सहमति रही।
G20 Summit Success. नई दिल्ली में जी20 समिट का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इसके बाद पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। वर्ल्ड मीडिया ने जी20 की भारतीय प्रेसीडेंटी की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली घोषणापत्र पर विश्व नेताओं की 100 प्रतिशत सहमति बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं विश्व मीडिया ने यह भी माना है कि भारत अब ग्लोबल साउथ की आवाज बन चुका है।
वाशिंगटन पोस्ट में पीएम मोदी के भाषण की तारीफ
वाशिंगटन पोस्ट ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण की जमकर तारीफ की है, जिसमें उन्होंने वैश्किक मुद्दों के निदान की बात कही है। पीएम मोदी ने जियो-पॉलिटिकल मुद्दों के साथ ही विकास का खाका खींचा है, जिस पर वैश्विक नेताओं ने अपनी सहमति व्यक्त की है। अखबार ने हेडलाइन दी है कि बंटी हुई विश्व शक्तियों को जी20 के एक मंच पर लाना पीएम मोदी की डिप्लोमैटिक जीत है।
गल्फ न्यूज ने जी20 की सफलता पर क्या कहा
दुबई स्थित मीडिया संस्थान गल्फ न्यूज ने भी भारत के सफल जी20 समिट की तारीफ की है। गल्फ न्यूज ने कहा कि 18वां जी20 सम्मेलन विश्व की विविधता को स्वीकार करते हुए शांति और सद्भाव का संदेश देने वाला है। मीडिया ने हेडलाइन दी है 18वां जी20 सम्मेलन दुनिया की विविधता और सद्भाव का संदेश देने वाला है।
ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने क्या कहा
ऑस्ट्रेलियन न्यूज आउटलेट एबीसी न्यूज ने लिखा कि यूक्रेन मसले पर जी20 का घोषणापत्र कुछ खास नहीं कहता लेकिन एंथली अल्बनीज ने भी इसे स्वीकार किया है, तो यह अच्छा है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने भारत की मेजबानी में आयोजित हुए जी20 समिट को सफल करार दिया है।
जी20 पर क्या कहता है अल जजीरा
कतर स्थित अल जजीरा ने इस बात पर जोर दिया है कि रूस ने भी जी20 के संतुलित घोषणापत्र की तारीफ की है। रूस ने संतुलित नजरिए की तारीफ की है। अलजजीरा ने इसी हेडलाइंस के साथ जी20 की सफलता का गुणगान किया है। वहीं साउथ-चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने लिखा कि यूएस-रसिया ने जी20 की तारीफ की है, जो भारत में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
यह भी पढ़ें
G20 Summit 2023:.. जब डिनर में वर्ल्ड के दिग्गज लीडर्स से मिले भारतीय नेता- देखें खास 15 PHOTOS