- Home
- National News
- G20 Summit 2023:.. जब डिनर में वर्ल्ड के दिग्गज लीडर्स से मिले भारतीय नेता- देखें खास 15 PHOTOS
G20 Summit 2023:.. जब डिनर में वर्ल्ड के दिग्गज लीडर्स से मिले भारतीय नेता- देखें खास 15 PHOTOS
G20 Summit Gala Dinner. नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित हुए जी20 समिट (G20 Summit New Delhi) के दौरान भारत मंडपम में गाला डिनर (G20 Gala Dinner) का आयोजन किया गया। इसमें दुनिया के दिग्गज नेताओं के अलावा भारत के कई प्रमुख नेता भी पहुंचे।
| Published : Sep 11 2023, 02:55 PM IST / Updated: Sep 11 2023, 03:18 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बाइडेन से मिले नीतीश कुमार-हेमंत सोरेन
जी20 के गाला डिनर के दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से करााई। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं।
पीएम मोदी ने किया नीतीश का स्वागत
जी20 में हुए डिनर के दौरान जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी साथ में मौजूद रहीं।
हेमंत सोरेन से जो बाइडेन की बातचीत
जी20 के गाला डिनर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत करते नजर आए। वहीं नीतीश कुमार द्रौपदी मुर्मू से मुखातिब रहे। इस दौरान पीएम मोदी किसी बात को लेकर मुस्कुराते नजर आए।
ऋषि सुनक से मिले पीयूष गोयल
जी समिट के डिनर में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल की भी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने खुशनुमा माहौल में बातचीत की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों नेता किस तरह से आपस में बातचीत कर रहे हैं।
भारतीय नेताओं का किया अभिवादन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गाला डिनर के दौरान भारतीय नेताओं से गर्मजोशी से मुलाकात की और हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आए। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी दिखाई दे रहे हैं।
महाराष्ट्र के सीएम भी पहुंचे
जी20 समिट के दौरान महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे भी पहुंचे। उनके साथ उनके सांसद बेटे भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी से बातचीत की।
मंत्री हरदीप पुरी ने दिए पोज
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विश्व बैंक के प्रेसीडेंट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों हस्तियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की और गाला डिनर का आनंद लिया।
विदेशी मेहमानों से मिले भारतीय नेता
जी20 के गाला डिनर के दौरान भारतीय नेताओ को विदेश के दिग्गज नेताओं से मुलाकात का मौका मिला। इस दौरान नेताओं ने आपस में चर्चा की और एक-दूसरे देश की व्यवस्था को भी समझने की कोशिशें कीं। यह काफी अच्छा आयोजन रहा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की मुलाकात
गाला डिनर के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विदेशी मेहमान के साथ गुफ्तगू करते नजर आए। अनुराग ठाकुर किसी खास मुद्दे पर उनसे बात करते दिखाई दिए। इस दौरान विदेशी मेहमान भी उनकी बात को सुनती नजर आ रही हैं।
सिंगापुर के पीएम ने किया इंट्रैक्शन
जी20 समिट के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री भारत और अन्य विदेशी नेताओं के साथ बात करते दिखाई दिए। यह ऐसा मौका रहा, जहां दुनिया भर के आमंत्रित नेताओं ने एक-दूसरे से इंट्रैक्शन किया और बातचीत के दौरान कुछ खास मुद्दों पर चर्चा की।
साड़ी में पहुंची जापानी पीएम की वाइफ
जी20 समिट के डिनर में जापान के प्रधानमंत्र फुमियो किशिदा की पत्नी भारतीय परंपरागत साड़ी पहनकर पहुंची, जो चर्चा का विषय रहा। बाद में उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुईं और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।
स्मृति ईरानी ने की बातचीत
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दूसरी मंत्रियों और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत कर रही हैं। गाला डिनर के दौरान स्मृति ईरानी ने कई अन्य नेताओं के साथ भी बातचीत की।
विदेश मंत्री जयशंकर-शेख हसीना
जी20 समिट के गाला डिनर के दौरान भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच किसी गंभीर मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों नेता किसी खास मैटर पर बात कर रहे हैं।
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी पहुंचे
जी समिट के गाला डिनर में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी पहुंचे और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत करते दिखाई दिए। स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन इन दिनों सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर चर्चा में हैं।
शेख हसीना से मिलीं स्मृति ईरानी
जी20 समिट के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चर्चा करती दिख रही हैं। दोनों महिला नेताओं ने परंपरागत साड़ी पहनी हुई है और आपस में बातचीत कर रही हैं।