गांधीजी की 150वीं जयंती: इन तीन देशों ने बापू के सम्मान में जारी किए टिकट

Published : Oct 02, 2019, 12:37 PM IST
गांधीजी की 150वीं जयंती: इन तीन देशों ने बापू के सम्मान में जारी किए टिकट

सार

महात्मा गांधी की बुधवार को 150वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधी जी के सम्मान में तुर्की, उज्बेकिस्तान और फिलिस्तीन ने डाक टिकट जारी किया।  

नई दिल्ली. महात्मा गांधी की बुधवार को 150वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधी जी के सम्मान में तुर्की, उज्बेकिस्तान और फिलिस्तीन ने डाक टिकट जारी किए।

उज्बेकिस्तान सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह डाक टिकट प्रमुख हस्तियों के सम्मान के तहत किया गया। इसी तरह से तुर्की ने भी डाक टिकट जारी किए हैं। फिलिस्तीन सरकार का कहना है कि ये डाक टिकट 'गांधी की विरासत और मूल्यों' के सम्मान में जारी किए गए। 

फिलिस्तीन अथॉरिटी (पीए) के दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसहाक सेदेर ने यहां मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में पीए में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार की मौजूदगी में यह डाक टिकट जारी किया।

बापू ने मानवता को दिखाई राह- फिलिस्तीन 
सेदेर ने कहा कि गांधी की याद में डाक टिकट जारी किया गया है, जिनकी विरासत और मूल्यों ने मानवता को राह दिखाने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

वहीं, कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता को सम्मानित करने का यह कदम भारत और फलस्तीन के बीच मजबूत ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंध को दिखाता है। रामल्ला में भारतीय मिशन ने गांधी की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS