गांधीजी की 150वीं जयंती: इन तीन देशों ने बापू के सम्मान में जारी किए टिकट

महात्मा गांधी की बुधवार को 150वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधी जी के सम्मान में तुर्की, उज्बेकिस्तान और फिलिस्तीन ने डाक टिकट जारी किया।
 

नई दिल्ली. महात्मा गांधी की बुधवार को 150वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधी जी के सम्मान में तुर्की, उज्बेकिस्तान और फिलिस्तीन ने डाक टिकट जारी किए।

उज्बेकिस्तान सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, यह डाक टिकट प्रमुख हस्तियों के सम्मान के तहत किया गया। इसी तरह से तुर्की ने भी डाक टिकट जारी किए हैं। फिलिस्तीन सरकार का कहना है कि ये डाक टिकट 'गांधी की विरासत और मूल्यों' के सम्मान में जारी किए गए। 

Latest Videos

फिलिस्तीन अथॉरिटी (पीए) के दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसहाक सेदेर ने यहां मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में पीए में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार की मौजूदगी में यह डाक टिकट जारी किया।

बापू ने मानवता को दिखाई राह- फिलिस्तीन 
सेदेर ने कहा कि गांधी की याद में डाक टिकट जारी किया गया है, जिनकी विरासत और मूल्यों ने मानवता को राह दिखाने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

वहीं, कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता को सम्मानित करने का यह कदम भारत और फलस्तीन के बीच मजबूत ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंध को दिखाता है। रामल्ला में भारतीय मिशन ने गांधी की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक