जनरल मोटर्स के श्रमिकों ने की दशक की सबसे बड़ी कामबंदी, 46 हजार श्रमिक हड़ताल पर

समझौते की बात बेनतीजा रहने पर करीब 46,000 श्रमिकों ने काम बंद कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 11:25 AM IST

डेट्रोएट. जनरल मोटर्स के खिलाफ युनाइटेड ऑटो वर्कर्स (यूएडब्ल्यू) श्रमिक संगठन ने सोमवार को देशव्यापी हड़ताल शुरू की है। समझौते की बात बेनतीजा रहने पर
करीब 46,000 श्रमिकों ने काम बंद कर दिया है। वाल स्ट्रीट जर्नल ने इस घटनाक्रम को पिछले एक दशक से भी ज्यादा अवधि में जनरल मोटर्स में काम बंदी की पहली
घटना करार दिया है। यह हड़ताल श्रमिकों का विनिर्माता के साथ चार वर्ष का अनुबंध बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के समाप्त होने के बाद शुरू हुई है।

ट्वीट कर दी जानकारी 
यूएडब्ल्यू ने ट्वीट किया कि स्थानीय श्रमिक संगठनों के नेताओं ने डेट्रोएट में मुलाकात की और रविवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर जाने का निर्णय किया। बैठक के बाद
एक प्रेसवार्ता में संगठन के प्रमुख वार्ताकार टेरी डिटेस ने कहा, यह हमारा अंतिम प्रयास है। हम इस देश में लोगों के काम करने के बुनियादी हक के लिए खड़े हैं।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!