पाकिस्तान में हिंदू टीचर की पिटाई, गुस्साई भीड़ ने मंदिरों में भी की तोड़फोड़

Published : Sep 16, 2019, 02:27 PM IST
पाकिस्तान में हिंदू टीचर की पिटाई, गुस्साई भीड़ ने मंदिरों में भी की तोड़फोड़

सार

पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू शिक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना रविवार की है। शिक्षक की पिटाई के अलावा सिंध के घोतकी में एक मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। शनिवार को स्कूल के एक छात्र ने शिक्षक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया। इसके बाद छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशनिंदा की धारा 295 सी के तहत केस दर्ज शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।   

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू शिक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना रविवार की है। शिक्षक की पिटाई के अलावा सिंध के घोतकी में एक मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। शनिवार को स्कूल के एक छात्र ने शिक्षक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया। इसके बाद छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशनिंदा की धारा 295 सी के तहत केस दर्ज शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

धार्मिक संगठनों ने रविवार को बुलाया था बंद


- खबर सामने आने के बाद धार्मिक संगठनों ने बंद बुलाया। कई जगहों पर जुलूस निकाले गए। आरोप है कि इसी दौरान एक मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई। 

- दंगों के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमले में चरमपंथी नेता मियां मिठु और उसके समर्थक शामिल हैं। 

- प्रदर्शनकारियों द्वारा लाठी चलाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक हिंदू मंदिर और स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। 

- सिंध सरकार से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की रक्षा करने की अपील की। घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फारुख लंजर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित कर रही थी। मीरपुर माथेलो और आदिलपुर सहित आसपास के शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जाम लगा दिया और पुलिस से स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की।
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के को मिली सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?