Breaking जर्मनी के मैनहेम में कार्निवल की भीड़ में घुसी कार, आतंकी हमले की आशंका, देखें वीडियो

Published : Mar 03, 2025, 07:07 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 07:19 PM IST
jhalawar road accident

सार

जर्मनी (Germany) के मैनहेम (Mannheim) शहर में सोमवार को एक तेज़ रफ्तार कार भीड़ में जा घुसी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Germany Mannheim Carnival season accident: जर्मनी (Germany) के मैनहेम (Mannheim) शहर में सोमवार को एक तेज़ रफ्तार कार भीड़ में जा घुसी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। राहतकर्मी घायलों को CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देते हुए देखे गए। यह हादसा जर्मनी में चल रहे कार्निवल (Carnival Season) के दौरान हुआ। इस घटना को लेकर आतंकी साजिश बतायी जा रही है। हालांकि, अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

घटनास्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा एक काले रंग की कार (Black Car) के कारण हुआ, जिसने भीड़ को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय अस्पतालों को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया।

स्थानीय अखबार मैनहेमर मॉर्गन (Mannheimer Morgen) के मुताबिक, आपातकालीन चेतावनी ऐप ‘कैटवार्न’ (Katwarn) पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया, जिसमें अधिकारियों ने नागरिकों से शहर के केंद्र से दूर रहने की अपील की।

 

 

एक संदिग्ध गिरफ्तार, जांच जारी

ब्रिटिश अखबार ‘गार्जियन’ (Guardian) की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मौके पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार (Arrest) किया है और जांच कर रही है कि इसमें और लोग शामिल थे या नहीं।

कार्निवल को लेकर हाई अलर्ट पर थी पुलिस

जर्मन पुलिस इस साल के कार्निवल आयोजनों को लेकर पहले से ही हाई अलर्ट पर थी। हाल ही में इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से जुड़े सोशल मीडिया खातों ने कोलोन (Cologne) और नूर्नबर्ग (Nuremberg) में हमले की धमकी दी थी।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना सुनियोजित हमला (Deliberate Attack) थी या कोई और वजह थी, लेकिन हाल के महीनों में जर्मनी में भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने की घटनाएं चिंता का कारण बनी हुई हैं।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?
"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?