
Sword Swallowing Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका की एक महिला बेहद खतरनाक स्टंट करती दिख रही है। जिन मिंस्की नाम की इस महिला ने पहले अपनी नाक के अंदर कैमरा फिट करवाया और उसके बाद पूरी की पूरी नंगी तलवार हलक से नीचे उतार दी। खास बात ये है कि इसका पूरा वीडियो स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया।
जिन मिंस्की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 18 इंच यानी डेढ़ फीट लंबी तलवार निगलती दिख रही हैं। खास बात ये है कि ऐसा करने से पहले उन्होंने इसकी लाइव रिकॉर्डिंग कराने के लिए अपनी नाक में कैमरा लगवाया। कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि कैसे तलवार उनके गले से होती हुई अंदर जा रही है। बता दें कि मिंस्की ने ये वीडियो कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में शूट किया है।
ये भी पढ़ें : अजब-गजब: 3 दोस्तों ने एक लकीर खींच बना डाला देश, 3000 से ज्यादा लोगों के पास नागरिकता
मिंस्की का हैरतअंगेज और डरावना वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए। एक शख्स ने लिखा- ये तो अपनी जान पर खेल रही है। होली काऊ नाम के एक यूजर ने लिखा- कॉलेज के दिनों में मैंने अपने वोकल फ़ोल्ड से एक गांठ हटवाई थी और मैंने इसका एक वीडियो भी बनवाया था। मैं हमेशा से किसी तलवार निगलने वाले को ऐसा करते देखना चाहता था। मैं तो हैरान रह गया।
जिन मिंस्की की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वे एक प्रोफेशनल स्वॉर्ड स्वॉलोअर यानी तलवार निगलने वाली महिला हैं। उन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को इंटरनेशनल बर्लेस्कर, टैप डांसर, तलवार निगलने वाली, आग खाने वाली फैंसी लेडी के तौर पर इंट्रोड्यूस किया है। इंस्टाग्राम पर उनके 18.2K फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 1688 लोगों को फॉलो करती हैं। उनके पेज पर 2908 पोस्ट हैं। एवरेज लाइक प्रति पोस्ट 1175 और एवरेज कमेंट 67 हैं।
ये भी देखें : इस होटल में प्रेग्नेंट हुई बीवी तो मिलेगा मोटा इनाम, क्यों चलानी पड़ी ऐसी स्कीम?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।