
PoK's orthodox orders for women: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तालिबानी फरमान महिलाओं के लिए जारी किया गया है। यहां के शिक्षा विभाग ने को-एड स्कूलों में महिला छात्रों या शिक्षकों को अनिवार्य रूप से हिजाब पहनने का आदेश जारी किया है। लड़कियों के लिए यह आदेश जारी किया गया है कि स्कूल आने वाली सभी लड़कियां व महिला शिक्षिकाओं को हिजाब पहनना होगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आजाद जम्मू-कश्मीर के प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा महानिदेशालय के उप निदेशक ने अपने हस्ताक्षर से 24 फरवरी को शासनादेश जारी किया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।