कैसे काम करता है?
इस एटीएम में सोने के गहने डालने होते हैं। फिर 1,200 डिग्री तापमान पर सोना एटीएम मशीन में ही पिघल जाता है। सोने की शुद्धता तुरंत बता देता है, साथ ही सीधा दाम भी दिखा देता है। बैंक खाते का विवरण डालते ही उसके हिसाब से पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं। इस एटीएम के ये फीचर्स ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहे हैं।