
अमेरिका ने H-1B वीज़ा फीस को करीब ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹88 लाख कर दिया है। इससे भारतीय समेत दुनियाभर के प्रोफेशनल्स पर असर पड़ेगा। इसी बीच चीन ने नया K-Visa लॉन्च करने का ऐलान किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। यह वीज़ा खासकर STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) और स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए है। बिना किसी चीनी कंपनी में नौकरी पाए भी आवेदन किया जा सकेगा। लंबे समय तक रहने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं ब्रिटेन भी हाई स्किल्ड लोगों के लिए वीज़ा फीस खत्म करने पर विचार कर रहा है। क्या अब प्रोफेशनल्स के लिए H-1B का नया विकल्प चीन का K-Visa बनेगा?