Haiti: फ्यूल टैंकर पलटा, पड़ गई लूट तभी हुआ धमाका, कम से कम 50 मौतें, घायलों के लिए अस्पताल पड़े कम

हैती में हुए हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए अस्पताल भी कम पड़ गए हैं। जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है।
 

पोर्ट ओ प्रिंस। दुनिया के सबसे तबाह देशों में एक हैती (Haiti) में फिर एक बार बड़ा हादसा हो गया। इस कैरेबियन देश में फ्यूल टैंकर पलटने के बाद तेल की लूट के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस दुर्घटना में काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। आलम यह है कि शहर में घायलों का इलाज करने के लिए अस्पताल कम पड़ गए हैं। सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। 

फ्यूल टैंकर पलटा, पड़ गई लूट और...

Latest Videos

हैती के शहर केप हैतियन (Cape Haitian) में मंगलवार को एक फ्यूल टैंकर पलट गया। इससे बिखरे तेल को लेने सैकड़ों लोग जमा हो गए। जब ये लोग कंटेनर्स में भर रहे थे, उसी वक्त टैंकर में धमाके के साथ आग लग गई। घटना में 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। मेयर ने बताया कि एक तेज रफ्तार टैंकर मेन रोड पर पलट गया था। इसमें से तेल रिस रहा था। कई लोग इसे कलेक्ट करने के लिए छोटे कंटेनर्स लेकर पहुंचे। इसी दौरान टैंकर में धमाका हो गया। कैप हैतियन के मेयर पैट्रिक अल्मोर ने कहा कि उन्होंने 50 जले हुए शव देखे हैं। प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने कहा कि ज्यादातर शव काफी जल चुके हैं, इसलिए इनकी पहचान भी फिलहाल मुश्किल है। 

अस्पतालों में कम पड़ी जगह

हैती में हुए हादसे में घायलों का इलाज करने के लिए अस्पताल भी कम पड़ गए हैं। जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है।

मुफ्त के चक्कर में गंवाई जानें

टैंकर पलटने के बाद लोगों को लगा कि वे यहां से मुफ्त में तेल ले जा सकते हैं। बदकिस्मती से उसी वक्त धमाका हुआ और आग लग गई।

न बिजली, न पानी, बेहद खराब स्तर है हैती का

दरअसल, हैती में बिजली की भारी किल्लत है। इसलिए लोग जेनरेटर्स के भरोसे ज्यादा रहते हैं। इसमें फ्यूल की जरूरत होती है। बिजली की कमी की वजह से राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी कुछ ही घंटे बिजली रहती है। यहां फ्यूल माफिया भी काफी सक्रिय है। बिजली और फ्यूल की कमी का असर वॉटर सप्लाई पर भी पड़ा है। गैसोलिन भी बेहद महंगी है। 

यह भी पढ़ें:

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts