Suicide Bombing: 18 साल के लड़के ने स्कूल में जाकर खुद को बम से उड़ाया; क्योंकि उसे कुछ ननों से नफरत थी

रूस की राजधानी मॉस्को(Moscow) के एक स्कूल में फिदायीन हमले(suicide bombing) का मामला सामने आया है। मॉस्को से करीब 100 किलोमीटर दूर एक स्कूल में यहां के पूर्व छात्र ने खुद को बम से उड़ा लिया। कहा जा रहा है कि उसे कुछ स्टूडेंट्स पसंद नहीं करते थे। पुलिस अब उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

मॉस्को. रूस की राजधानी से 100 किमी दूर दक्षिण के सर्पुखोव शहर(Serpukhov) के एक स्कूल की साइट 14वीं शताब्दी के व्लादिचनी महिला मठ( Vladychny Women Monastery) में एक 18 साल के लड़के ने खुद को बम से उड़ा दिया। लड़के की पहचान इसी मठ के ऑर्थोडॉक्स स्कूल(Orthodox schoo) में ग्रेजुएशन कर रहे छात्र के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि कुछ मीडिया उसकी मौत हो जाने की बात कह रहे हैं। इस हमले में 10 छात्र भी घायल हुए हैं। मॉस्को क्षेत्र के बाल अधिकार लोकपाल ने इंटरफैक्स को बताया कि संदिग्ध के अलावा 10 नाबालिग घायल हुए हैं, हालांकि उनमें से कोई गंभीर घायल नहीं है। हालांकि राज्य द्वारा संचालित TASS समाचार एजेंसी ने बताया कि संदिग्ध की हालत गंभीर है।

स्कूल में एंटर नहीं हो पाया था
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल की इमारत से बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाला। हमलावर ने स्कूल में सुबई की प्रेयर के दौरान इस हमले को अंजाम दिया। हालांकि वो अंदर दाखिल नहीं हो पाया, तो उसने दरवाजे के पास ही विस्फोट कर दिया।

Latest Videos

ननों और टीचर से करता था नफरत
शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर छात्र स्कूल की कुछ ननों और शिक्षकों से नफरत करने लगा था। इसी गुस्से में उसने हमला किया। The RBC news के अनुसार छात्रा का नाम व्लादिस्लाव स्ट्रुझेनकोव(Vladislav Struzhenkov) है। दूसरे छात्रों ने उसे दोस्ताना और शांत सुभाव का बताया। जिस स्कूल में यह हमला हुआ वो करीब 100 साल पुराना है। यह रूस के सबसे बेहतरीन स्कूल्स में से एक है। लोकल टाइम के मुताबिक, घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। यह भी कहा जा रहा है  कि उसका दूसरे लड़कों से झगड़ा चल रहा था। वो खुद भी नहीं चाहता था कि बम ब्लास्ट में कोई अधिक घायल हो। रूस की होम मिनिस्ट्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मंत्रालय ने शुरुआती बयान में कहा था कि हमलावर छात्र गंभीर रूप से घायल है, उसके दोनों पैर खराब हो चुके हैं।

राइफल शूटिंग का शौक रखता है हमलावर
मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, हमलावर छात्र राइफल शूटिंग का शौकीन है।  उसेस्कूल के कुछ स्टूडेंट्स और टीचर्स पसंद नहीं करते थे। उसे परेशान किए जाने की भी बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें
Kentucky Tornadoes:320 Km की स्पीड से चली हवाओं ने तिनके की तरह बिखेर दीं 10000 बिल्डिंग्स; ये क्या बला थी?
OIC summit: पाकिस्तान ने 19 दिसंबर को होने जा रही समिट के लिए अफगानिस्तान को दिया निमंत्रण
America से दोस्ती को तैयार Taliban, अफगान विदेश मंत्री ने की 75 हजार करोड़ जारी करने की मांग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय