हे भगवान! हमास के आतंकियों ने काट डाली 40 मासूम इजराइली बच्चों की गर्दन

Published : Oct 10, 2023, 11:54 PM ISTUpdated : Oct 11, 2023, 10:58 AM IST
Hamas Brutality

सार

फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल पर अचानक 5 हजार रॉकेटों के साथ हमला कर दिया। आतंकियों की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इजराइल में घुसकर इन्होंने 40 बच्चों के गले काट दिए। 

Israel-Hamas War Update: फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह इजरायल पर अचानक 5 हजार रॉकेटों के साथ हमला कर दिया। इजरायल कुछ समझ पाता, इसके पहले ही हमास के आतंकी पैराशूट की मदद से इजराइल में घुस गए। इसके बाद हमास के आतंकियों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल में करीब 250 लोगों को गोलियों से भून दिया। इतना ही नहीं, हमास के बर्बर आतंकियों ने इजराइल में 40 से ज्यादा बच्चों की बड़ी ही बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी।

सोते हुए लोगों को भी मार डाला
इजराइल के न्यूज चैनल I-24 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने इजराइल बॉर्डर के पास कफर अजा गांव के घरों में 40 छोटे बच्चों के गले काट दिए। हमास के दरिंदों ने कुछ लोगों को सोते हुए उनके बिस्तरों में ही मार डाला। हमास के आतंकियों की बर्बरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने छोटे बच्चों तक को नहीं बख्शा।

जानवरों को भी मारी गोलियां

हमास के आतंकियों ने कई जगह पर कुत्तों और दूसरे जानवरों को भी गोलियां मारीं। इजरायल ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हमास के आतंकी कुत्तों पर गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं। हमास के एक आतंकी ने कुत्ते को तीन गोलियां मारीं और उसकी जान ले ली।

लोगों के साथ घरों को जलाया

इजरायल ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, हम आतंकियों की इस बर्बरता का वीडियो शेयर नहीं करना चाहते थे, लेकिन अपने आप को रोक नहीं सके। दुनिया को ये जानना बेहद जरूरी है कि आतंकियों ने जिंदा लोगों को घरों में कैद कर आग लगा दी। बिना किसी वजह के एक कुत्ते की गोली मारकर जान ले ली। ये हमास है। ये ISIS है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आतंकी फ्रिज में से कोल्ड्रिंक निकालता है। इसके बाद वहां से जाते समय वो उस घर में आग लगा देता है।

 

 

ये भी देखें : 

Hamas-Israel War: पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, जानें किस देश को ठहराया युद्ध के लिए जिम्मेदार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS