Hamas-Israel War: पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, जानें किस देश को ठहराया युद्ध के लिए जिम्मेदार

Published : Oct 10, 2023, 10:04 PM IST
Putin on israel hamas war

सार

हमास और इजराइल के बीच चल रही जंग के दौरान आखिरकार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चुप्पी तोड़ी है। पुतिन ने 10 अक्टूबर को मॉस्को में इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात के दौरान इजराइल-हमास युद्ध को लेकर अपनी बात कही।

Vladimir Putin Reaction on Hamas-Israel War: हमास और इजराइल के बीच चल रही जंग के दौरान आखिरकार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चुप्पी तोड़ी है। पुतिन ने 10 अक्टूबर को मॉस्को में इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात के दौरान इजराइल-हमास युद्ध को लेकर अपनी बात कही। पुतिन ने इसके लिए सीधे-सीधे अमेरिका और उसकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

हमास-इजराइल युद्ध पर क्या बोले Vladimir Putin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- इजरायल और गाजा की जंग अमेरिका की मिडिल-ईस्ट पॉलिसी की नाकामी को दिखाती है। इतना ही नहीं, पुतिन ने फिलिस्तीन के रूप में एक स्वतंत्र और संप्रभु देश को बनाने की बात भी कही। पुतिन ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि फिलिस्तीनी के निर्माण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णयों को लागू करने की जरूरत है।

अमेरिका इजराइल-फिलिस्तीन में समझौता कराने में नाकाम

पुतिन ने कहा, अमेरिका ने इस इजराइल-फिलिस्तीन के मुद्दे को हल करने में एकाधिकार जमाने की कोशिश की। हालांकि, वो अब तक दोनों के बीच ऐसा कोई समझौता कराने में नाकाम रहा, जिसमें दोनों की ही सहमति हो। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति ने कहा- पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीन की जनता के बुनियादी हितों को अनदेखा किया।

इजराइल में शांति के लिए फिलिस्तीन बनना जरूरी-लावरोव

बता दें कि पुतिन से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहले ही कह चुके हैं कि इजरायल में शांति के लिए फिलिस्तीन का बनना बेहद जरूरी है और यही दोनों की समस्या का सबसे सटीक हल है।

ब्रिटेन ने इजराइल को दिया समर्थन

इजरायल-हमास की जंग के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल का समर्थन किया है। सुनक नॉर्थ लंदन में यहूदियों के पूजा स्थल में आयोजित एक प्रार्थना सभा में पहुंचे। यहां उन्होंने यहूदी समुदाय को आश्वासन दिया कि वे उनके समुदाय के लोगों की सुरक्षा करेंगे। बता दें कि अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली ने साफ कहा है कि हमास का हमला निंदनीय है। हम कतई इसका समर्थन नहीं कर सकते।

ये भी देखें : 

Hamas को मिटाकर ही दम लेगा इजराइल, इन 3 तरीकों से किया ताबड़तोड़ अटैक

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh: सेवन सिस्टर्स को भारत से काट देंगे, बांग्लादेश ने फिर दी गीदड़भभकी
इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?