Hamas को मिटाकर ही दम लेगा इजराइल, इन 3 तरीकों से किया ताबड़तोड़ अटैक
Hindi

Hamas को मिटाकर ही दम लेगा इजराइल, इन 3 तरीकों से किया ताबड़तोड़ अटैक

शुरुआत हमास ने की लेकिन खत्म इजराइल करेगा
Hindi

शुरुआत हमास ने की लेकिन खत्म इजराइल करेगा

इजराइल पर अचानक हमला बोल Hamas ने भले ही इस युद्ध की शुरुआत की, लेकिन लग रहा है कि इस युद्ध का खात्मा अब इजराइल हमास को खत्म करके ही करेगा।

Image credits: Getty
इजराइल ने हमास के ठिकानों और गाजा पट्टी पर मचाई भारी तबाही
Hindi

इजराइल ने हमास के ठिकानों और गाजा पट्टी पर मचाई भारी तबाही

Hamas के हमले का जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर भारी तबाही मचाई है। इजराइली सेना फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म कर रही है।

Image credits: Getty
इजराइल ट्रिपल अटैक से करेगा हमास का खात्मा
Hindi

इजराइल ट्रिपल अटैक से करेगा हमास का खात्मा

इजरायल ने तीन तरीकों से हमास का खात्मा करने की प्लानिंग कर ली है। ऐसे में अब हमास का इजराइल के इस ट्रिपल अटैक से बच पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने सबसे पहले रोक भोजन-पानी की सप्लाई

दअसल, इजराइल ने सबसे पहले जंग का ऐलान करने के साथ ही गाजा में बिजली-पानी, भोजन और ईंधन की सप्लाई बंद कर दी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा की कमाई के जरिये को भी किया बंद

इसके बाद अब इजराइल ने एक और कदम बढ़ाते हुए व्यापारिक टनल भी बंद कर दी है। हमास गाजा में आयातित मिस्र के सामानों पर Tax के रूप में हर महीने 12 मिलियन डॉलर वसूलता था।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के क्रिप्टो करंसी अकाउंट भी इजराइल ने किए सीज

इसके अलावा इजराइल ने गाजा के क्रिप्टो करंसी अकाउंट (Hamas Crypto Account Freez) भी फ्रीज कर दिए हैं। इससे अब फिलिस्तीन के आतंकी कहीं से भी फंड नहीं जुटा पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास के इस्लामिक नेशनल बैंक को ही उड़ाया

हमास के ऑपरेशंस के लिए विदेशों के आने वाली फंडिंग का पूरा मैनेजमेंट गाजा स्थित इस्लामिक नेशनल बैंक संभालता था। इजराइल ने इस बैंक को ही जमींदोज कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने आर्थिक रूप से तोड़ी हमास की कमर

इसके साथ ही इजराइल ने हमास पर ट्रिपल अटैक करते हुए न सिर्फ उसका दाना-पानी बंद किया, बल्कि आर्थिक रूप से भी आतंकी संगठन की कमर तोड़ दी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 1800 से ज्यादा की मौत

हमास के आर्थिक ठिकानों पर इजरायल के इस ट्रिपल अटैक से अब उसका उबर पाना मुश्किल है। बता दें कि दोनों के बीच इस जंग में अब तक 1800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Image credits: Getty

आखिर क्यों Hamas ने इजराइल पर किया अटैक, सामने आई ये बड़ी वजह

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर लोग, जानें किसके पास कितनी दौलत?

हर महीने कितना कमाते हैं इजराइली, भारत से जाने वालों की कितनी सैलरी?

भारत से 150 गुना छोटा है इजराइल, जानें कितनी मजबूत अर्थव्यवस्था