Hindi

हर महीने कितना कमाते हैं इजराइली, भारत से जाने वालों की कितनी सैलरी?

Hindi

इजराइल में कितनी सैलरी मिलती है

आंकड़ों के मुताबिक, इजरायल की अर्थव्यवस्था बहुत ज्यादा मजबूत है। वहां नौकरी करने वाले शख्स की औसत सैलरी करीब 3317 अमेरिकी डॉलर यानी 2.76 लाख रुपए होती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में एक साल की कमाई कितनी

इजराइल में हर शख्स की सालाना औसत कमाई 40,000 अमेरिकी डॉलर यानी 33,30,106 रुपए के आसपास है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में कौन सी जॉब करते हैं भारतीय

बड़ी संख्या में भारतीय नौकरी के लिए विदेश जाते हैं। हर साल काफी संख्या में वे इजरायल भी पहुंचते हैं। वहां वे IT और केयरगिविंग की जॉब कर अच्छा पैसा कमाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में कितने भारतीय जॉब करते हैं

इजराइल में बुजुर्गों की देखभाल के लिए इजरायली परिवार केयरगिवर्स हायर करते हैं। स्किल्स की वजह से भारतीय पहली पसंद है। वहां करीब 14 हजार भारतीय यही काम करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में भारतीय केयरगिवर्स की डिमांड

इजरायल में भारतीय केयरगिवर्स की खूब डिमांड है। उन्हें पहली प्रॉयरिटी मिलती है। बाकी देशों के मुकाबले सैलरी भी ज्यादा मिलती है। सोशल मीडिया पर केयरगिवर्स के कई ग्रुप हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में कितना कमाता है एक भारतीय

इजराइली केयरगिवर्स ग्रुप के मुताबिक, वहां केयरगिवर्स की सवा लाख से 3 लाख तक की सैलरी काफी आम है। रहने खाने और मेडिकल खर्च केयरगिवर की फैमिली उठाती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में हर घंटे केयरगिवर्स की कमाई

इजराइली केयरगिवर्स ग्रुप के अनुसार, अगर कोई इजराइल में केयरगिवर्स की जॉब करता है तो वह हर घंटे कम से कम 900 रुपए कमा सकता है। इसमें खाना-खर्चा अलग से है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में जॉब में कितने दिन की छुट्टी

इजलाइल में केयरगिवर की जॉब में छुट्टियां कम है। शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक की छुट्टी मिल जाती है। क्योंकि ये यहूदियों के धार्मिक आयोजन और फैमिली गेट-टूगेदर का समय है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में बीच में नौकरी छोड़नी हो तो

अगर केयरगिवर की जॉब कोई बीच में छोड़ना चाहता है तो सालभर बाद वह दूसरी नौकरी खोज सकता है। या फिर जिसकी देखभाल कर रहे हैं, उसकी मौत के बाद कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है।

Image Credits: Pexels