यहां अमेरिका ही नहीं दुनिया में सबसे आगे है इजराइल, जानें क्यों है खास
Business News Oct 09 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
इजराइल कब बना
इजराइल दुनिया का इकलौता यहूदी देश है। इसकी स्थापना साल 1948 में हुई थी। इजराइल का अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा को लेकर विवाद होता रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के पड़ोसी देश
इजराइल की सीमा मिस्र यानी इजिप्ट, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान, फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी, साइप्रस के साथ समुद्री सीमा लगती है।
Image credits: Freepik
Hindi
इजराइल की GDP कितनी है
अपनी सैन्य क्षमता के लिए मशहूर इजराइल की जीडीपी इस साल 2023 में 537.17 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल की करेंसी क्या है
इजराइल की करेंसी का नाम शेकेल है। इसे ILS भी लिखा जाता है। इजलाइली मुद्रा इजराइली नई शेकेल है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल या भारत किसकी करेंसी मजबूत
भारत के रुपए के मुकाबले इजराइल की सेकेल ज्यादा मजबूत है। वर्तमान में एक शेकेल करीब 21 भारतीय रुपए के बराबर है।
Image credits: Pexels
Hindi
अमेरिका से कितना आगे इजराइल
पानी को रीसाइकल करने में इजराइल दुनिया में सबसे आगे है। इजराइल अपने बनाए 90 फीसदी पानी को रीसाइकल कर देता है। जबकि अमेरिका सिर्फ 1% गंदे पानी को रीसाइकल करता है।
Image credits: Pexels
Hindi
इजराइल में सभी के लिए सेना में सेवा अनिवार्य
इजराइल में पुरुष और महिला सभी के लिए सेना में सेवा अनिवार्य है। 18 साल के सभी लोग सेना में जा सकते हैं। इसके लिए यहूदी, डुज या सर्कसियन होना अनिवार्य है। कुछ लोगों को छूट मिलती है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल की सेना में कितनी सेवा अनिवार्य
इजराइली सेना में पुरुषों के लिए कम से कम 32 महीने तक और महिलाओं के लिए कम से कम 24 महीनों तक सेना में सेवा देना अनिवार्य है।