इजराइल-हमास के बीच भीषण जंग जारी है। हमास के हमले के बाद अब इजराइली सेना करारा जवाब दे रही है। इजराइल की सेना काफी ताकतवर है।
इजराइल का कुल क्षेत्रफल 20,770 वर्ग किलोमीटर है। वहीं, इसकी 273 किलोमीटर की सीमा समुद्र को छूती है। इसके अलावा 1068 KM की सीमाएं दूसरे देशों से लगती हैं।
Israel की सेना में 6.34 लाख से ज्यादा सैनिक हैं। 1.69 लाख सैनिक किसी भी वक्त युद्ध के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं।
इसके अलावा इजराइल के पास 8 हजार से ज्यादा सैनिकों की पैरामिलिट्री फोर्स भी है। इजराइल की कुल आबादी 90 लाख है।
इजरायल की एयरफोर्स में 34 हजार एक्टिव सैनिक और 55 हजार रिजर्व सैनिक हैं। इसके अलावा उसके पास 20 हजार नौसैनिक भी हैं।
इजराइली एयरफोर्स के पास 684 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 480 हमेशा हमले के लिए तैनात रहते हैं। इसके अलावा 241 फाइटर जेट्स भी हैं।
इजराइल के पास कुल 126 हेलिकॉप्टर हैं। इनमें से 100 हेलिकॉप्टर हमेशा जंग के लिए तैनात रहते हैं। इसके अलावा 48 अटैक हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें 38 हरदम तैयार रहते हैं।
इजराइली सेना के पास 2200 टैंक्स हैं। इनमें 1750 हमेशा युद्ध के लिए तैनाती पर रहते हैं। इसके साथ ही 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 520 बॉर्डर पर तैनात रहती हैं।
इसके अलावा इजराइल की सेना के पास MLRS यानी मल्टीपल लॉन्चर रॉकेट ऑर्टिलरी की संख्या 300 है। फिलहाल 240 से फिलिस्तीन के गाजा पर अटैक किया जा रहा है।
इजराइल की नौसेना के पास कुल 67 जहाज हैं। इनमें 7 कार्वेट्स, 8 मिसाइल बोट्स, 5 सबमरीन, 45 पेट्रोल बोट्स और 2 सपोर्ट शिप हैं। इजराइल के पास एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है।
बता दें कि इजराइल की कुल आबादी में से 31.11 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें इमरजेंसी में मिलिट्री सेवाएं देनी पड़ सकती हैं। इनमें 15.50 लाख पुरुष और इतनी ही महिलाएं शामिल हैं।
इजराइल के पास दुनिया का सबसे अच्छा एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम है। इसमें 90 किलो वजनी रॉकेट्स होते हैं। ये दुश्मन के रॉकेट पर 2716 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से हमला करते हैं।