Hindi

भारत से 150 गुना छोटा है इजराइल, जानें कितनी मजबूत अर्थव्यवस्था

Hindi

इजराइल की जिंदगी कितनी खुशहाल

इजरायल अपने नागरिकों को खुशहाल जिंदगी देता है। वहां मेडिकल, एजुकेशन, रिसर्च औऱ एग्रीकल्चर पर काफी तेजी से काम हुआ है। उसकी करेंसी सबसे ताकतवर करेंसी में आती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल कितना बड़ा देश है

इजराइल का क्षेत्रफल सिर्फ 21,937 वर्ग किलोमीटर है। यह भारत के क्षेत्रफल 3,287,263 वर्ग किमी से 150 गुना कम है।

Image credits: Pexels
Hindi

भारत के किस राज्य के बराबर है इजराइल

क्षेत्रफल के मामले में इजराइल भारत के मिजोरम राज्य के बराबर है। जिसका क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किलोमीटर है। भारत के तीन राज्य मेघालय, मणिपुर और गोवा इजराइल से छोटे हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इजराइल भारत से कितना छोटा है

इजराइल का आकार भारत से 0.67 प्रतिशत है। भारत की वर्तमान में कुल अनुमानित जनसंख्या 140 करोड़ के आसपास है। जबकि इजरायल की आबादी करीब 93 लाख है।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइल की नागरिकता कैसे मिलती है

इजरायल में आमतौर पर उन्हीं को नागरिकता मिल सकती है, जो यहूदी हैं। दुनिया में कहीं रहने वाले यहूदी इजराइल में जाकर वहां की नागरिकता आसानी से पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में कितने शहर-कितने गांव

इजरायल में शहरों की संख्या 16 है। इनमें 10 बड़े शहर हैं। प्रशानिक तौर पर 6 जिले प्रशासकीय तौर पर सबसे अहम हैं। इजराइल में 77 नगरपालिकाएं और कई गांव हैं।

Image credits: Pexel
Hindi

इजरायल की GDP कितनी है

इजरायल की कुल GDP 43.45 लाख करोड़ से ज्यादा है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था का 0.23% है। इजरायल के कुल एक्सपोर्ट में अकेले अमेरिका की हिस्सेदारी ही 26.5 प्रतिशत है।

Image credits: Freepik
Hindi

इजलाइल की इकोनॉमी कितनी मजबूत

इजरायल की इकोनॉमी तीन सेक्टर्स में बंटी है। कृषि, इंडस्ट्री और सर्विसेज। इजराइल की डायमंड इंडस्ट्री दुनिया का प्रमुख केद्र है। अगस्त 2023 में फॉरेन रिजर्व 16.8 लाख करोड़ था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की जीडीपी किस पर निर्भर

इजराइल की GDP हाई टेक्नोलॉजी गुड्स एंड सर्विसेज, फार्मास्यूटिक्लस,पोटाश और फॉस्फेट पर निर्भर करती है। इसके अलावा मेटल साइंस, केमिकल प्रोडक्ट्स, पेट्रोल से भी पैसे आते हैं।

Image credits: Getty

इजराइल-हमास जंग का असर: 2 दिन में ₹660 महंगा हुआ सोना, जानें आज का रेट

यहां अमेरिका ही नहीं दुनिया में सबसे आगे है इजराइल, जानें क्यों है खास

जानें कितनी ताकतवर है Hamas से लड़ रही Israel की सेना

इजराइल-हमास जंग से शेयर बाजार में हाहाकार, डूबे निवेशकों के 4 लाख Cr