America में तूफान ने मचाई तबाही, 70 मौतें, Kentucky राज्य में इमरजेंसी का ऐलान

Published : Dec 11, 2021, 04:26 PM ISTUpdated : Dec 12, 2021, 06:54 AM IST
America में तूफान ने मचाई तबाही, 70 मौतें, Kentucky राज्य में इमरजेंसी का ऐलान

सार

मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के कई इलाकों में तूफान (storm) ने भारी तबाही मचाई है। तूफान से हजारों लोग तबाह हो गए हैं। कम से कम 70 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। तूफान की वजह से अमेरिका के केंटकी (Kentucky ) में इमरजेंसी लगा दी गई है। 

केंटकी में तूफान बना काल

अमेरिका (USA) के केंटकी राज्य में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। राज्य के मेफील्ड समेत कई इलाकों में तूफान ने कोहराम मचाते हुए कम से कम 70 लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

गवर्नर ने इमरजेंसी किया लागू

केंटकी में तूफान को देखते हुए यहां के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम जारी है।

गवर्नर एंडी बेशियर (Andy Beshear) ने शनिवार को कहा कि यह तूफान काफी विनाशकारी है। उन्होंने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी और नेशनल गार्ड के 181 गार्डों को सक्रिय कर दिया था। उन्होंने कहा कि आशंका है कि इस घटना से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी और संभवत: 70 या 100 लोगों की जान चली जाएगी। उन्होंने बताया कि चार बवंडर ने तबाही मचाई है। एक नीचे छूने के बाद 200 मील से अधिक समय तक जमीन पर रहा। उन्होंने कहा कि लगभग 60,000 लोग यहा असहाय स्थिति में हैं।

मेफील्ड शहर हो गया तबाह

उन्होंने कहा कि मेफील्ड शहर तबाह हो गया है। यहां एक छत ढहने और मोमबत्ती कारखाने में तूफान की वजह से बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं।

हर ओर तबाही का मंजर

क्रेगहेड काउंटी के न्यायाधीश मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद काफी तबाही मची है। ट्रूमैन से आपदा बचावकर्मी और जोनेसबोरो से पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंचे हैं। इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन केंद्र पर हताहतों के लिए इमरजेंसी वेहिकल लगाए गए हैं। यहां कोलिन्सविले, इलिनोइस में बड़े पैमाने पर हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।

इमारत ढहने से कई लोगों के फंसने और मौत की आशंका

एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में एक फैक्ट्री की इमारत ढह गई। इमारत ढहने के समय रात की पाली में काम कर रहे 100 से अधिक लोगों के उसमें होने की आशंका है। यह छत उस वक्त ढही, जब तेज आंधी और संभवतः एक बवंडर, सेंट लुइस क्षेत्र से होते हुए गुजरा।

मिसौरी में सेंट चार्ल्स और सेंट लुइस काउंटी के कुछ हिस्सों में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की सूचना है। सेंट चार्ल्स काउंटी के कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ऑगस्टा, मिसौरी के पास के क्षेत्र में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें:

CDS Bipin Rawat की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित, 4 जवानों की हुई पॉजिटिव पहचान, सम्मान के साथ अंतिम विदाई

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?