मलेशिया में प्रैक्टिस के दौरान सेना के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराए, 10 की जान गई, Watch Video

Published : Apr 23, 2024, 12:45 PM ISTUpdated : Apr 23, 2024, 12:46 PM IST
helicopters .jpg

सार

मलेशिया में वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकरा जाने से 10 लोगों की जान चली गई है। हेलीकॉप्टर नेवी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभ्यास कर रहे थे कि तभी हादसा हो गया।  

वर्ल्ड न्यूज। एयरक्राफ्ट क्रैश की कई घटनाएं सामने आ रही है। फिलहाल मलेशिया में नौसेना में आयोजित होने वाले समारोह में सेना के दो हेलीकॉप्टर अभ्यास के दौरान आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए साथ अभ्यास कर रहे थे, लेकिन अभ्यास के दौरान हवा में दो किलोमीटर तक उड़ान भरने के बाद दोनों अनियंत्रित होकर आपस में ही टकरा गए। सेना के अधिकारियों के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन कार्यक्रम के लिए अभ्यास करने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में 10 क्रू मेंबर के मारे जाने की बात सामने आ रही है। 

सुबह 9.32 बजे हुआ हादसा
मलेशिया की नौसेना की ओर  से जारी बयान मेें कहा गया है कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड का अभ्यास चल रहा था। परेड के दौरान दो हेलीकॉप्टर भी अपना करतब दिखा रहे थे लेकिन अचानक दोनोंके रूट को लेकर कुछ कन्फ्यूजन हुआ और दोनों हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। घटना सुबह करीब 9.32 बजे हुई। दुर्घटना मे मारे गए सभी 10 चालक दल के सदस्य थे। नौसेना अधिकारियों के मुताबिक सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  

पढ़ें जापानी सेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश, प्रशांत महासागर के तट पर मिले क्षतिग्रस्त

सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्टर टकराने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर मलेशिया में सेना के दो हेलीकॉप्टर टकराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  घटना में पायलट दल के 10 सदस्यों की जान गई है। मलेशियन नेवी की 90वीं सालगिरह पर रॉयल सेलिब्रेशन के अभ्यास के दौरान वीडियो में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकराते दिख रहे हैं। घटना में एक हेलीकॉप्टर टकराने के बाद स्वीमिंग पूल में गिर गया। दोनों हेलीकॉप्टर कैसे टकराए इस मामले की जांच की जाएगी। 

देखें वीडियो

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
ब्राउन यूनिवर्सिटी में फाइनल एग्ज़ाम के बीच खूनखराबा, 2 की मौत, कैसे और किसने किया तांडव?