बेरूत को तबाह कर रहा इजरायल, नसरल्लाह की बेटी की भी मौत?

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को बेरूत में हुए इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 76 घायल हो गए।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 8:39 AM IST

तेल अवीव: लेबनान में इज़रायल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी बेरूत में पिछले दिनों हुए एक शक्तिशाली हवाई हमले में हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की मौत हो गई। इस घटना पर अभी तक इज़रायल, हिजबुल्ला या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। 

अगर ज़ैनब नसरल्लाह की मौत की पुष्टि होती है, तो इज़रायल और हिजबुल्ला के बीच मौजूदा संघर्ष का स्वरूप बदल सकता है। पिछले दिनों हिजबुल्ला प्रमुख नसरल्लाह को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में बेरूत में भारी तबाही हुई थी। कई इमारतें ढह गईं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 2 लोगों की मौत हो गई और 76 घायल हो गए। 

Latest Videos

बताया जा रहा है कि इज़रायल का हवाई हमला हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया था। माना जा रहा है कि नसरल्लाह के वहां मौजूद होने की सूचना पर यह हमला किया गया। संकेत मिले हैं कि हवाई हमले के वक्त नसरल्लाह मुख्यालय में ही थे। इजरायली खुफिया एजेंसियों के शुरुआती आकलन के मुताबिक, हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने या घायल होने की आशंका नहीं है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता