एक्शन में हिज़्बुल्लाह, ड्रोन हमले में इज़राइल के 4 सैनिकों को उतारा मौत के घाट

इज़राइल के हवाई सुरक्षा सिस्टम को चकमा देकर रविवार को भीषण हमला किया गया।

rohan salodkar | Published : Oct 14, 2024 4:42 AM IST

तेल अवीव: मध्य-उत्तरी इज़राइल के एक सैन्य केंद्र पर हिज़्बुल्लाह ने ड्रोन हमला किया। इसमें चार इज़राइली सैनिक मारे गए। लगभग साठ लोग घायल हुए हैं। इज़राइली सेना द्वारा जारी शुरुआती जानकारी में यह बताया गया है। पिछले अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से इज़राइल पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है, जो स्थानीय समयानुसार रविवार रात को हुआ।

इज़राइली रक्षा सेना ने बताया कि तेल अवीव के उत्तर में स्थित बिन्यामिना शहर में हिज़्बुल्लाह ने ड्रोन से हमला किया। लेबनान सीमा से लगभग 65 किलोमीटर दूर यह सैन्य केंद्र स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में सात सैनिकों की हालत बेहद गंभीर है। रविवार को हिज़्बुल्लाह ने दावा किया था कि उसने बिन्यामिना में इज़राइली सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर ड्रोन हमले किए हैं। इसके बाद इज़राइल ने अपने सैनिकों के मारे जाने की जानकारी दी।

Latest Videos

हिज़्बुल्लाह ने बताया कि गुरुवार को इज़राइल द्वारा लेबनान पर किए गए हवाई हमले का बदला लेने के लिए सैन्य केंद्र पर ड्रोन हमला किया गया था। इस हमले में 22 लोग मारे गए थे और 117 लोग घायल हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिज़्बुल्लाह ने रविवार को इज़राइल के हवाई सुरक्षा सिस्टम को चकमा देकर हमला किया। संकेत हैं कि रक्षा प्रणाली से हमले के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी। इज़राइली रक्षा सेना के वरिष्ठ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग