Video: इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले से बदला आकाश का रंग, अमेरिका ने उठाया ये कदम

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 30 रॉकेट दागे हैं। इसके चलते रात के वक्त कुछ देर के लिए आसमान का रंग बदलकर नारंगी हो गया। अमेरिका ने मध्य पूर्व में गाइडेड मिसाइल सबमरीन तैनात किया है।

 

वर्ल्ड डेस्क। हिजबुल्लाह (Hezbollah Rocket Attack on Israel) के आंतकवादियों ने लेबनान से रविवार की रात करीब 30 रॉकेट उत्तरी इजरायल पर दागे। इसके चलते कुछ देर के लिए आसमान का रंग बदलकर नारंगी हो गया था। इजरायल की सेना (IDF) ने सोमवार को बताया कि रॉकेट खुले इलाकों में गिरे। इनसे किसी की जान नहीं गई।

 

Latest Videos

 

IDF के अनुसार, रॉकेट लेबनानी क्षेत्र से उत्तरी इजराइल के कबारी क्षेत्र में घुसे। हमले के जवाब में इजरायली सेना लेबनान के उन इलाकों पर हमला कर रही है जहां से रॉकेट दागे गए थे। X पर IDF ने पोस्ट किया, “पिछले एक घंटे में देश के उत्तर में सक्रिय किए गए अलर्ट के अलावा लगभग 30 लॉन्च का पता चला है। ये लेबनान से कबारी क्षेत्र में आए थे। कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ ने फायरिंग के स्रोतों पर हमला किया।” 

 

 

हिजबुल्लाह ने रॉकेट अटैक की जिम्मेदारी ली है। इसने बताया है कि एक इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया।

 

अमेरिका ने तैनात किया गाइडेड मिसाइल सबमरीन

इजरायल पर हिजबुल्लाह के हमले के बाद अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने मध्य पूर्व में एक गाइडेड मिसाइल सबमरीन की तैनाती की घोषणा की। इसकी पुष्टि पेंटागन ने की है। अमेरिका ने इजरायल की सहायता के लिए दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी भेजी है। सचिव ऑस्टिन ने अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप को मध्यपूर्व में अपनी तैनाती में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है और बदला लेने की कसम खाई है। इसके बाद से मध्य पूर्व में गाजा युद्ध के चलते चल रहा तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News