टेल अवीव: इज़रायल के साथ लंबी जंग के लिए तैयार है हिज़्बुल्लाह. हिज़्बुल्लाह के उप नेता नईम क़स्सेम ने कहा है कि इज़रायल के साथ जंग जारी रहेगी. हसन नसरल्लाह की मौत के बाद नईम क़स्सेम का ये पहला भाषण था. उन्होंने कहा कि अगर इज़रायल ज़मीनी जंग की तैयारी कर रहा है तो हिज़्बुल्लाह हर कीमत पर लेबनान की रक्षा करेगा.
नसरल्लाह की मौत के बाद हिज़्बुल्लाह ने इज़रायल पर हमले तेज़ कर दिए हैं. उत्तरी इज़रायल में हिज़्बुल्लाह द्वारा मिसाइलें दागे जाने के बाद इज़रायल-हिज़्बुल्लाह जंग और भड़क गई है. खबर है कि 10 लाख से ज़्यादा इज़रायली लोग सुरक्षित ठिकानों पर पहुँच गए हैं. हिज़्बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इज़रायल की राजधानी टेल अवीव में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. हिज़्बुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उसने इज़रायली सेना की ख़ुफ़िया यूनिट और टेल अवीव के बाहरी इलाक़े में स्थित मोसाद के मुख्यालय पर हमला किया है.
इस बीच, इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ ज़मीनी जंग शुरू कर दी है. इज़रायली सेना ने बताया है कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए हैं. उत्तरी सीमा को इज़रायल ने युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. लेबनान के 20 से ज़्यादा शहरों को इज़रायल ने चेतावनी दी है. इज़रायली सेना ने कहा है कि इन इलाक़ों में रहने वाले लोग जल्द से जल्द वहाँ से चले जाएँ.