10 Point: हिज्बुल्लाह ने निकाला नसरल्लाह का शव, इजरायली हमले में 105 की मौत

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिससे 105 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हिजबुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह के शव को बरामद करने का दावा किया है, जबकि इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों पर भी हमला किया है।

Vivek Kumar | Published : Sep 30, 2024 5:03 AM IST / Updated: Sep 30 2024, 11:34 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। हिज्बुल्लाह ने हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के शव को जमीन के नीचे बने अपने मुख्यालय के मलबे से बाहर निकाल लिया है। इजरायल ने हवाई हमला कर उसे मार दिया था। दूसरी ओर इजरायल ने अपने विरोधियों के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली वायु सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हमला किया है। इसके चलते 4 लोगों के मारे जाने की खबर आई है। वहीं, इजरायल द्वारा लेबनान पर किए गए ताजा हमलों में 105 लोग मारे गए हैं।

इजराइल-हिज्बुल्लाह संघर्ष की 10 मुख्य बातें

Latest Videos

1-लेबनान ने बताया है कि रविवार को इजरायल के ताजा हमलों में 105 लोग मारे गए और 359 लोग घायल हो गए। इजरायल ने कहा था कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी है।

2- लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मुख्य दक्षिणी शहर सिडोन के पास घातक हवाई हमले हुए हैं। इसके साथ ही बेरूत और उसके आसपास के इलाकों में हुए हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं।

3- सोमवार को बेरूत में इजरायली हमले में चार लोग मारे गए। यह मुख्य शहर पर पहला हमला था। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजरायल के साथ सीमा पार से गोलीबारी शुरू कर दी थी।

4- फ्रांस ने रविवार को कहा कि सोमवार को दक्षिणी लेबनान में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत के बाद लेबनान में दूसरे फ्रांसीसी नागरिक की भी मौत हो गई है।

5- लेबनान ने कहा है कि पिछले दो सप्ताह से इजरायल द्वारा किए जा रहे भीषण हमले में 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 6000 से अधिक घायल हुए हैं।

6- हिज्बुल्लाह ने सैयद हसन नसरल्लाह का शव बेरूत पर इजरायली हवाई हमले के स्थल से बरामद कर लिया है।

7- शव पर कोई "प्रत्यक्ष" घाव नहीं था। लग रहा है कि मौत का कारण धमाके के चलते आई गंभीर चोट थी।

8- इजरायल की सेना ने कहा कि जिस हवाई हमले में नसरल्लाह की मौत हुई उसमें 20 अन्य हिज्बुल्लाह सदस्य भी मारे गए। इससे पहले हुए हमलों में हिज्बुल्लाह के टॉप नेता फुआद शुक्र और इब्राहिम अकील मारे गए थे।

9- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान पर हमले जारी रखने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम इजराइल के उत्तरी इलाकों को सुरक्षित रहना चाहते हैं।

10-इजरायल ने यमन के होदेइदाह में अल-हाली बिजलीघर पर हवाई हमले किए हैं। इससे एक बंदरगाह कर्मचारी और तीन इंजीनियरों की मौत हुई है। 45 अन्य घायल हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

New Rules From 1 October 2024: UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 10 नियम
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद