Bangladesh में हिंदू नेता की हत्या, अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम

Published : Apr 19, 2025, 08:10 PM IST

America on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमती नजर नहीं आ रही है। कट्टरपंथी मुस्लिमों ने गुरुवार दोपहर एक बड़े हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद अमेरिका ने एक बड़ा एक्शन लिया है।

PREV
19
बांग्लादेश में हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या

बांग्लादेश में बीते गुरुवार को 58 साल के एक हिंदू नेता भाबेश रॉय को इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।

29
पूजा उद्यापन परिषद की बीराल यूनिट से जुड़े थे भाबेश रॉय

भाबेश रॉय बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट थे। हिंदू समुदाय में उनका अच्छा दबदबा था।

39
दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे भाबेश चंद्र

ढाका से 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले भाबेश चंद्र रॉय की पत्नी शांतना के मुताबिक, गुरुवार को 4 लोग बाइक पर आए और उनके पति को उठाकर ले गए।

49
नराबाड़ी गांव ले जाकर पीट-पीटकर की भाबेश की हत्या

भाबेश चंद्र रॉय को नराबाड़ी गांव ले जाया गया, जहां उन्हें बड़ी बेरहमी से पीटा गया। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

59
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर सख्त हुआ अमेरिका

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर अमेरिका ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को बांग्लादेश की यात्रा से बचने को कहा गया है।

69
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा, आतंकवाद और अपहरण जैसे अपराध चरम पर हैं। ऐसे में जहां तक संभव हो वहां जाने से बचें।

79
हिंदू नेता की हत्या पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ने कहा- बांग्लादेश में लगातार हो रही हत्याएं वहां की अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का एक पैटर्न बताती हैं। हत्या के बाद भी आरोपी बिना किसी सजा के आराम से घूमते हैं।

89
बांग्लादेश ने दी थी भारत को नसीहत

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव ने एक बयान में भारत को नसीहत देते हुए बंगाल में अल्पसंख्यक मुस्लिमों की रक्षा करने की बात कही थी।

99
अगस्त से दिसंबर 2024 के बीच बांग्लादेश में हुई 32 हिंदुओं की हत्या

यूनुस के प्रेस सचिव ने इस बात से भी इनकार किया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़काने में बांग्लादेश का हाथ है। बता दें कि पिछले साल अगस्त से दिसंबर 2024 तक वहां 32 हिंदुओं की हत्याएं की गईं।

Recommended Stories