शरियतपुर जिले में 31 दिसंबर को 50 वर्षीय खोकोन दास पर भीड़ ने हमला किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे खोकोन दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना पिछले 12 दिनों में हिंदू समुदाय पर तीसरा हमला है: 18 दिसंबर: मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार डाला गया और शव को पेड़ पर लटका कर आग लगा दी गई। 24 दिसंबर: राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल की भीड़ द्वारा हत्या। 29 दिसंबर: मैमनसिंह जिले में बजेंद्र बिस्वास को गोली मारकर हत्या।