सिडनी में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, PM Modi के खिलाफ लिखे नारे, गेट पर लटकाया खालिस्तानी झंडा

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक प्रमुख हिंदू मंदिर को "असामाजिक तत्वों" द्वारा दीवारों क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही मंदिर की दीवार पर पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखने की घटना सामने आई है।

मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक प्रमुख हिंदू मंदिर को "असामाजिक तत्वों" द्वारा दीवारों क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही मंदिर की दीवार पर पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखने की घटना सामने आई है। यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा से ठीक पहले हुई है। बता दें कि पीएम मोदी 23 मई को ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं, जहां वे सिडनी में 23-24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह घटना सिडनी के रोजहिल में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर ( BAPS Shri Swaminarayan Mandir) में हुई। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि घटना कितने समय हुई। ऑस्ट्रेलिया टुडे अखबार ने बताया कि मंदिर के अधिकारियों ने गेट पर एक खालिस्तानी झंडा लटका हुआ पाया। फिलहाल मामले की सूचना न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) पुलिस को दे दी गई है।

Latest Videos

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने मंदिर का दौरा किया। उन्हें हमले का सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले मार्च में भी ब्रिस्बेन में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की चारदीवारी को तोड़ दिया गया था।

मेलबर्न में हिंदू मंदिरों पर लगे भारत विरोधी चित्र

इसके अलावा इसी साल जनवरी में भी मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारत विरोधी चित्रों और नारों के पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद में मंदिर के पुजारियों को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए धमकी भरे फोन आए।

यह भी पढ़ें- 1.32 करोड़ रुपए खर्च कर लड़की ने लंबी करवाईं टांगें, चाहने वालों की लग गई लाइन, बनाए 6 नए ब्वॉयफ्रेंड्स

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts