PAK में हिंदुओं पर अत्याचार! जबरदस्ती किया धर्म परिवर्तन, फिर करा दी शादी; ऐसी है इमोशनल स्टोरी

Published : Jan 27, 2020, 10:19 AM IST
PAK में हिंदुओं पर अत्याचार! जबरदस्ती किया धर्म परिवर्तन, फिर करा दी शादी; ऐसी है इमोशनल स्टोरी

सार

कराची से करीब 215 किलोमीटर दूर मटियारी जिले में स्थित हाला शहर में हिंदू युवती के धर्मपरिवर्तन और जबरन शादी का एक और मामला सामने आया है।24 वर्षीय भारती बाई की सिंध प्रांत के हाला शहर में एक हिंदू युवक से शादी होनी थी। हालांकि, पहले ही कुछ अज्ञात हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच युवती को किडनैप कर लिया। जिसके बाद धर्मपरिवर्तन करा कर जबरन शादी करा दी गई।   

कराची. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका नतीजा है कि आए दिन वहां जबरन अपहरण, धर्म परिवर्तन और मुस्लिम पुरुषों से शादी आम बात हो गई है। कराची से करीब 215 किलोमीटर दूर मटियारी जिले में स्थित हाला शहर में हिंदू युवती के धर्मपरिवर्तन और जबरन शादी का एक और मामला सामने आया है। युवती को स्थानीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में हमलावरों ने विवाह समारोह से किडनैप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवाकर एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी कर दी गई। 

हिंदू युवक से शादी होनी थी

24 वर्षीय भारती बाई की सिंध प्रांत के हाला शहर में एक हिंदू युवक से शादी होनी थी। हालांकि, पहले ही कुछ अज्ञात हमलवारों ने समारोह स्थल पर पहुंच युवती को किडनैप कर लिया। युवती भारती बाई के पिता किशोर दास ने कहा कि उनकी बेटी का विवाह समारोह चल रहा था, तभी शाहरुख गुल के नाम का अपहरणकर्ता, पुलिस अधिकारियों और कई अन्य लोगों के साथ आया और दिनदहाड़े बेटी को ले गया। बाद में भारती के इस्लाम धर्म में परिवर्तन और शाहरुख गुल से शादी के दस्तावेज के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। 

युवती को आश्रय गृह भेजा गया

वहीं, समाचार एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर हाला में रविवार को पुलिस ने एक हिंदू लड़की को उसकी शादी के दिन बरामद करने का दावा करते हुए अदालत में पेश किया, जहां से उसे आश्रय गृह भेज दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि कराची में धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह करने वाली बुशरा उर्फ भारती बाई को पुलिस ने हाला में बरामद कर अदालत में पेश किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक कर्मचारी भारती बाई ने दो महीने पहले मुसलमान होकर शाहरुख मेमन नाम के एक इंजीनियर से कराची के जामिया बिनोरिया में निकाह कर लिया और अपना नाम बुशरा रख लिया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि नौकरी के दौरान दोनों में प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh में बवाल! Shahbagh बना रणक्षेत्र, Dhaka में आगजनी
हिंदुओं को निशाना-अखबार के दफ्तर में आग...मोहम्मद यूनिस ने खेला घिनौना खेल-जल उठा बांग्लादेश