हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब और UAE पर दागी मिसाइलें, जवाबी कार्रवाई में यमन का लॉन्चिंग पैड नष्ट

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब पर हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने सोमवार तड़के एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोला। हालांकि दोनों ने देशों से हवा में ही मिसाइलों को मार गिराया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 4:42 AM IST / Updated: Jan 24 2022, 10:20 AM IST

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन और हूती विद्रोहियों(Houthi Rebels) के बीच जारी लड़ाई चरम पर पहुंचती जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब पर हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने सोमवार तड़के एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला बोला। हालांकि दोनों ने देशों से हवा में ही मिसाइलों को मार गिराया। इनका मलबा गिरने से दो विदेशी नागरिक घायल हो गए हैं।

हवा में ही नष्ट कर दी मिसाइलें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी गठबंधन ने यमन के अल-जॉफ में मौजूद उस लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है, जिसका इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइल दागने के लिए किया जा रहा था। बता दें कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने 3 जनवरी को हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में संयुक्त अरब अमीरात के झंडे वाले जहाज का अपहरण कर लिया था। इससे मामला और बिगड़ गया। फिर हूती ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी (Abu Dhabi) में हमला करके इस लड़ाई में घी डालने का काम किया और अब सऊदी अरब सेना हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक कर रही है।

हूती विद्रोहियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक जारी
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी (Abu Dhabi) में हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) द्वारा किए गए हमले के बाद यमन पर लगातार बमबारी की जा रही है। हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाकर की जा रही इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भी मौत हो रही है। हाल में सऊदी अरब की सेना ने यमन के उत्तरी सादा प्रांत एक डिटेंशन सेंटर पर 59 से अधिक हवाई हमले किए थे। इस हमले में 77 लोगों की मौत हुई, जबकि 146 लोग घायल हुए। सादा हूती विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है। हालांकि सऊदी अरब इससे इनकार कर रहा है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के हिसाब से यमन में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी हैं।

सऊदी अरब गठबंधन 2015 से हूती विद्रोहियों से लड़ता आ रहा है। लंबे समय से चले आ रहे इस खूनी संघर्ष में शुक्रवार को अचानक नाटकीय मोड़ आ गया और दनादन हमले शुरू हो गए। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस(UN chief Antonio Guterres) ने हमलों की निंदा की है।

यह भी पढ़ें
Taiwan को धमकाने की ड्रैगन की चाल, डिफेंस जोन में घुसे 39 Military Aircraft
Ukraine पर मंडरा रहे युद्ध के बादल, अमेरिका ने दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को दिया देश छोड़ने का आदेश
सीरिया में ISIS और कुर्द फोर्सेस के बीच भीषण लड़ाई की देखें Shocking तस्वीरें, अब तक 84 आतंकवादी ढेर

Share this article
click me!