
QUAD को लेकर कई खबरें इन दिनों विदेशी मीडिया में छाई हुई है। वहीं सवला यह भी खड़ा हो रहा है कि क्वॉड के निष्क्रिय होने से भारत को क्या कुछ नुकसान होने वाला है। इन तमाम सवालों के जवाब विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा किए गए।
क्या QUAD खत्म हो चुका है? ऐसा अमेरिकन मीडिया में पिछले कई दिनों से लगातार छप रहा है। इसको लेकर तमाम तरह की बातें भी चल रही है। QUAD यानी क्वॉड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग संगठन क्या था? यह सवाल भी लोगों के जहन में है। दरअसल QUAD चीन के विरुद्ध एक पहल थी। लेकिन सच यह भी है कि यह कभी पूरी तरह से सक्रिय ही नहीं हो पाया। 2007 से लेकर 2017 तक कोई ठोस पहल न दिखने पर 2017 में एक बार फिर से प्रयास हुआ लेकिन नतीजा पहले जैसा ही रहा। सच यह भी है कि QUAD के फेल होने से भारत को काफी नुकसान है। इसमें अमेरिका और ट्रंप की भूमिका समेत कई सवालों के जवाब विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा किए गए।