इजरायल के हवाई हमले से खुद को कैसे बचा पाएगा ईरान? क्या है मुस्लिम देश की ताकत

Published : Oct 02, 2024, 05:46 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 08:26 PM IST
Iran Air Defense

सार

ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल द्वारा ईरान पर जवाबी हमले की धमकी के बाद, यह सवाल उठता है कि क्या ईरान के पास अपनी रक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

वर्ल्ड डेस्क। ईरान और इजरायल युद्ध शुरू करने की कगार पर हैं। ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे। इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से ज्यादातर को हवा में नष्ट कर दिया। अब इजरायल ने ईरान को बदला लेने की धमकी दी है। इजरायली हवाई हमले की आशंका को देखते हुए ईरान ने अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। आइए जानते हैं ईरान के पास इजरायली हमले को रोकने की कितनी क्षमता है।

ईरान के पास कम हैं लड़ाकू विमान

इजरायल की तुलना में ईरान के पास लड़ाकू विमान कम संख्या में और पुराने हैं। ईरान के पास अमेरिका बने एफ-4 और एफ-5 लड़ाकू विमान हैं। ये 1979 की ईरान क्रांति से पहले के हैं।

ईरान अब ज्यादातर रूसी सुखोई और मिग लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करता है। ये सोवियत काल के हैं। ईरानी वायु सेना अपने खुद के जेट विमान बना रही है। इनके नाम सैकेह और कोसर हैं। ये अमेरिकी डिजाइन पर आधारित हैं। इजरायल के F-35 जैसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों के इनके लिए मुकाबला कठिन होगा। आधुनिक विमान के नाम पर ईरान के पास रूसी Su-35 लड़ाकू विमान हैं।

ईरान के पास है अपना एयर डिफेंस सिस्टम

हवाई हमले से बचाव के लिए ईरान ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है। इसमें सबसे प्रमुख बावर-373 है। इसका रडार 450 किलोमीटर दूर तक नजर रखता है। हवाई टारगेट के खिलाफ यह जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल सैय्यद 4बी का इस्तेमाल करता है।

ईरान की ओर से कहा गया है कि यह 300 किलोमीटर दूर तक बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमानों को निशाना बना सकता है। यह सिस्टम एक बार में 60 टारगेट को ट्रैक करता है और 6 के खिलाफ हमला कर सकता है।

S-300 एयर डिफेंस सिस्टम

ईरान के पास रूस से लिया गया S-300 और Tor मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। 1970 में सोवियत काल में सबसे पहले S-300 सामने आया था। यह अभी भी अच्छा काम करता है। इससे 150 किलोमीटर दूर तक विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट किया जा सकता है। टॉर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का रेंज 16 किलोमीटर है।

इनके अलावा ईरान के पास अरमान, टैक्टिकल सैयद और खोरदाद-15 जैसे मध्यम दूरी के डिफेंस सिस्टम हैं। ये 200km तक हवाई टारगेट को खत्म कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका मदद न करे तो इजरायल को तबाह कर सकता है ईरान, जानें इसके मिसाइलों की ताकत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी