अमेरिका मदद न करे तो इजरायल को तबाह कर सकता है ईरान, जानें इसके मिसाइलों की ताकत

Published : Oct 02, 2024, 03:33 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 03:36 PM IST
Iran Missile

सार

ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइलें दागी हैं, जिससे इजरायल ने बदला लेने की धमकी दी है। ईरान के पास 'सेजिल' जैसी शक्तिशाली मिसाइलें हैं जो 2,500 किमी तक मार कर सकती हैं। अमेरिका की भूमिका इस संघर्ष में महत्वपूर्ण हो सकती है।

वर्ल्ड डेस्क। ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे हैं। इजरायल ने बदला लेने की धमकी दी है। सैन्य ताकत के मामले में ईरान इजरायल से अधिक कमजोर नहीं है। इजरायल के पास जहां अत्याधुनिक हथियारों से लैस एयरफोर्स है। वहीं, ईरान के पास मिसाइल और ड्रोन का बड़ा जखीरा है। दोनों देशों के बीच लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण रोल अमेरिका का है। अमेरिका मदद न करे तो ईरान इजरायल को तबाह कर सकता है, लेकिन ऐसा होगा नहीं। अमेरिका ने इस क्षेत्र में भारी सैन्य मौजूदगी बना रही है। जानें ईरान के पास किस तरह के मिसाइल हैं और उनकी क्षमता क्या है।

ईरान के पास है 25,00km रेंज वाला 'सेजिल' मिसाइल

ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार आउटलेट ISNA ने बताया था कि ईरान के पास 'सेजिल' नाम की एक मिसाइल है जो 17,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 2,500km तक मार कर सकती है। वहीं, ईरान के 'खेइबर' मिसाइल की रेंज 2,000km और 'हज कासेम' की रेंज 1,400km है।

वाशिंगटन के गैर-सरकारी संगठन आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन का कहना है कि ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों में शाहाब-1 (रेंज-300km), जोलफागर (रेंज 700km), शाहाब-3 (रेंज 800-1,000km), इमाद-1 (रेंज 2000km) और सेजिल (रेंज 1,500-2,500km) शामिल हैं।

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) में मिसाइल थ्रेट प्रोजेक्ट की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पास अलग-अलग रेंज वाली हजारों बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें हैं। प्रत्येक मिसाइल टाइप के सटीक आंकड़े स्पष्ट नहीं हैं। अमेरिकी वायु सेना के जनरल केनेथ मैकेंजी के अनुसार ईरान के पास 3,000 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।

ईरान के पास है Kh-55 जैसी क्रूज मिसाइलें

ईरान के पास Kh-55 जैसी क्रूज मिसाइलें भी हैं। ये 3,000km तक मार कर सकती हैं। इनसे परमाणु हमला भी किया जा सकता है। ईरान के पास खालिद फरज नाम की एडवांस एंटी शिप मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता लगभग 300 किमी है। यह अपने साथ 1,000kg विस्फोटक ले जाता है।

यह भी पढ़ें- आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो: कैसे इजरायल ने ईरानी मिसाइलों को रोका, देखें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...
बिना पूछे बीवी ने बेचा प्लॉट-भाई की शादी में उड़ाए पैसे...गुस्साए DSP पति ने कर डाले 2 मर्डर