कैसे इजरायल ने हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारा, क्या हैं बंकर बस्टर बम?

Published : Sep 29, 2024, 07:34 AM IST
Hassan Nasrallah killed

सार

लेबनान में हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हुई है। इजरायल ने दहियाह में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला किया, जिसमें बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया।

वर्ल्ड डेस्क। लेबनान के हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने शनिवार को अपने नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत की पुष्टि की। इजरायल ने उसे दहियाह में स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला कर मार गिराया। दहियाह में जमीन के नीचे हिज्बुल्लाह का मुख्यालय है।

जमीन के नीचे बने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करने के लिए इजरायल की वायुसेना ने बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया। अल जजीरा ने बताया कि इजरायली पायलटों ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ हालिया हमले के दौरान 85 "बंकर-बस्टर" बम गिराए। ये बम जमीन के नीचे बनाए गए बंकरों को खत्म करने के लिए बने हैं। ये मजबूत कंक्रीट की इमारतों को मलबे में बदल देते हैं। बंकर बस्टर बम पहले कंक्रीट, मिट्टी या पत्थर जैसे बंकर के ऊपर मौजूद जगह में घुसते हैं। इसके बाद इसमें धमाका होता है। धमाके का ज्यादातर असर अंदर की ओर होता है। इससे बंकर तबाह हो जाता है।

हिज्बुल्लाह ने अपने मुख्यालय के लिए बहुत सुरक्षित बंकर बनाया था। नसरल्लाह किसी भी तरह बच न सके इसके लिए इजरायली एयर फोर्स ने एक दो नहीं 80 से ज्यादा बंकर बस्टर बम गिराकर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया।

इजरायल के पास हैं GBU-39 और GBU-28 जैसे बम

इजरायल के पास अमेरिका द्वारा बनाए जाने वाले GBU-39 और GBU-28 जैसे बम हैं। उसके पास खुद के भी बेहद शक्तिशाली बंकर बस्टर बम हैं। इनका वजन 907 से 1814 किलोग्राम है। बंकर-बस्टर बम जमीन से टकराने के तुरंत बाद फटने के बजाय जमीन में गहराई तक धंस जाते हैं। मोटे स्टील से बने इस बम का उद्देश्य पूरे क्षेत्र को नष्ट करने के बजाय जमीन में गड्ढा खोदना है।

बंकर-बस्टर बम कैसे काम करते हैं?

बंकर-बस्टर बम जमीन के कई फीट नीचे टारगेट तक पहुंचने के बाद फटते हैं। ये जमीन में 30 मीटर तक घुस जाते हैं। छह मीटर मोटी कंक्रीट की दीवार को भी ये भेद देते हैं। इसके बाद बम के अंदर मौजूद विस्फोटक में धमाका होता है। बंकर के अंदर जगह बंद रहती है। इससे धमाके का असर अधिक होता है। इस तरह के बम के विस्फोट के बाद बंकर जमीन में दफ्न हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- महीनों से हसन नसरल्लाह पर नजर रख रहा था इजराइल, मारने के लिए गिराए कितने बम?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस