कैसे इजरायल ने हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारा, क्या हैं बंकर बस्टर बम?

लेबनान में हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हुई है। इजरायल ने दहियाह में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला किया, जिसमें बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया।

वर्ल्ड डेस्क। लेबनान के हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने शनिवार को अपने नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत की पुष्टि की। इजरायल ने उसे दहियाह में स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हवाई हमला कर मार गिराया। दहियाह में जमीन के नीचे हिज्बुल्लाह का मुख्यालय है।

जमीन के नीचे बने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करने के लिए इजरायल की वायुसेना ने बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया। अल जजीरा ने बताया कि इजरायली पायलटों ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ हालिया हमले के दौरान 85 "बंकर-बस्टर" बम गिराए। ये बम जमीन के नीचे बनाए गए बंकरों को खत्म करने के लिए बने हैं। ये मजबूत कंक्रीट की इमारतों को मलबे में बदल देते हैं। बंकर बस्टर बम पहले कंक्रीट, मिट्टी या पत्थर जैसे बंकर के ऊपर मौजूद जगह में घुसते हैं। इसके बाद इसमें धमाका होता है। धमाके का ज्यादातर असर अंदर की ओर होता है। इससे बंकर तबाह हो जाता है।

Latest Videos

हिज्बुल्लाह ने अपने मुख्यालय के लिए बहुत सुरक्षित बंकर बनाया था। नसरल्लाह किसी भी तरह बच न सके इसके लिए इजरायली एयर फोर्स ने एक दो नहीं 80 से ज्यादा बंकर बस्टर बम गिराकर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया।

इजरायल के पास हैं GBU-39 और GBU-28 जैसे बम

इजरायल के पास अमेरिका द्वारा बनाए जाने वाले GBU-39 और GBU-28 जैसे बम हैं। उसके पास खुद के भी बेहद शक्तिशाली बंकर बस्टर बम हैं। इनका वजन 907 से 1814 किलोग्राम है। बंकर-बस्टर बम जमीन से टकराने के तुरंत बाद फटने के बजाय जमीन में गहराई तक धंस जाते हैं। मोटे स्टील से बने इस बम का उद्देश्य पूरे क्षेत्र को नष्ट करने के बजाय जमीन में गड्ढा खोदना है।

बंकर-बस्टर बम कैसे काम करते हैं?

बंकर-बस्टर बम जमीन के कई फीट नीचे टारगेट तक पहुंचने के बाद फटते हैं। ये जमीन में 30 मीटर तक घुस जाते हैं। छह मीटर मोटी कंक्रीट की दीवार को भी ये भेद देते हैं। इसके बाद बम के अंदर मौजूद विस्फोटक में धमाका होता है। बंकर के अंदर जगह बंद रहती है। इससे धमाके का असर अधिक होता है। इस तरह के बम के विस्फोट के बाद बंकर जमीन में दफ्न हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- महीनों से हसन नसरल्लाह पर नजर रख रहा था इजराइल, मारने के लिए गिराए कितने बम?

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग