महीनों से हसन नसरल्लाह पर नजर रख रहा था इजराइल, मारने के लिए गिराए कितने बम?

इजरायल ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को हवाई हमले में मार गिराया है। इजरायली अधिकारियों ने बताया कि वे महीनों से नसरल्लाह पर नजर रखे हुए थे और शुक्रवार को मौका मिलते ही हमला कर दिया गया।

Vivek Kumar | Published : Sep 29, 2024 1:02 AM IST / Updated: Sep 29 2024, 06:47 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। इजरायल ने हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को हवाई हमले में मार दिया है। इजरायल के तीन वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि इजरायल के नेता महीनों से नसरल्लाह के स्थान पर नजर रख रहे थे। शुक्रवार को हमला करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि उनका मानना ​​था कि उनके पास केवल एक छोटा सा अवसर है। वह फिर किसी गुप्त स्थान पर चला जाएगा।

NYT के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि नसरल्लाह को मारने के लिए कई मिनटों में 80 से ज्यादा बम गिराए गए। हालांकि उन्होंने इस्तेमाल किए गए बमों के वजन या मॉडल की जानकारी नहीं दी। हिज्बुल्लाह नेता की शनिवार को मौत की पुष्टि की गई।

Latest Videos

 

 

बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिका जाने से पहले ही बन गया था प्लान

न्यूयॉर्क टाइम्स से नाम न बताने की शर्त पर बात करने वाले सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन की योजना प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने के लिए रवाना होने से पहले ही बना ली गई थी। हाशेम सफीउद्दीन हिजबुल्लाह के उन कुछ सीनियर नेताओं में से एक है जो हमला वाली जगह पर नहीं था। अब सफीउद्दीन को हिजबुल्लाह का नया महासचिव घोषित किया जा सकता है।

 

 

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह हिजबुल्लाह के कार्यकर्ताओं ने नसरल्लाह के शव की पहचान की। हिजबुल्लाह के उच्च स्तरीय सैन्य कमांडर अली कराकी के शव की भी पहचान की गई।

हाशेम सफीद्दीन कौन है?

2017 में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए हाशेम सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई है। उसे लंबे समय से संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। हिज्बुल्लाह के कार्यकारी परिषद के प्रमुख के रूप में सफीउद्दीन हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है। वह जिहाद परिषद में भी शामिल है। यह समूह के सैन्य अभियानों को मैनेज करती है।

यह भी पढ़ें- नसरल्लाह का कैसे किया खात्मा? इसके लिए इजराइल ने अपनाया एक सटीक तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024