सार
Israel killed Hezbollah leader Nasrallah: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ताकतवर नेता हसन नरसरल्लाह को मार गिराया है। हिजबुल्लाह के नेताओं को मारने के लिए इजरायल ने कई साल से रेकी की थी। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इजरायल ने एक डेडीकेटेड टीम के साथ सटीक खुफिया जानकारी के लिए कई साल तक मेहनत की। 27 सितंबर 2024 को एक हाईलेवल मीटिंग के दौरान स्ट्राइक कर उसे जमींदोज कर दिया। IDF ने रात करीब 9.30 बजे हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया, तब नसरल्लाह भी वहीं था। हालांकि, उसके मौत की पुष्टि कई घंटों बाद की गई।
कैसे मारा गया हसन नसरल्लाह?
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह 27 सितंबर 2024 को दक्षिणी बेरूत के दहियाह में अपने अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर पर हाईलेवल की मीटिंग कर रहा था। इजरायल इसी पल के इंतजार में था क्योंकि वह सटीक खुफिया जानकारी के लिए पिछले कई साल से रेकी कर रहा था। इस ऑपरेशन में कोई गलती न हो इसके लिए इजरायल ने रियल टाइम जानकारियां जुटा रखी थी। इजरायल इसके लिए कई सालों से मॉनिटरिंग के लिए एक पूरा तंत्र खड़ा कर रखा था।
मार्क 84 बमों का किया इस्तेमाल
इज़राइली सेना ने कथित तौर पर अमेरिकी निर्मित मार्क 84 बमों सहित भारी गोला-बारूद का इस्तेमाल करके इस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया। यह हिजबुल्लाह के संचालन के लिए कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो रहा था जहां नसरल्लाह भी मौजूद था। अचानक हुए हमले में बचने का चांस जीरो कर दिया। यरुशलम पोस्ट में बताया गया कि इस हमले में 80 टन बंकर बस्टर बम का इजराइली सेना ने इस्तेमाल किया।
32 साल से हिजबुल्लाह को कर रहा था लीड
हसन नसरल्ला, हिजबुल्ला के चीफ का पद 32 सालों से संभाल रहा था। लगातार इजरायल के खिलाफ वह मुखर होकर हमलावर रहा। लेकिन इस बार इजरायल ने हिजबुल्लाह को हमास की तरह खत्म करने का पूरा प्लान बना लिया है। करीब दो महीने में हिजबुल्लाह के अधिकतर सीनियर लीडर्स को मार गिराया है। इजरायली सेना ने हसन नसरल्लाह के अलावा फुआद शुकर, इब्राहिम अकील, अली काकरी, वसीम अल तवील, तालीब अबदुल्लाह, मोहम्मद नासेर आदि को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें:
इजरायल ने जिस नसरल्लाह को घर में घुसकर दी भयानक मौत, जानें उसके 10 फैक्ट