'अ न्यू डॉन फॉर अमेरिका': जानिए ट्रम्प की हार और बाइडेन की जीत पर कैसी रही वर्ल्ड मीडिया की प्रतिक्रिया

चार दिनों के इंतजार के बाद आखिर अमेरिका को अगला राष्ट्रपति मिल गया। शनिवार को रात करीब 11.30 बजे अमेरिकी की लगभग सभी प्रमुख चैनलों ने जो बाइडेन के चुनाव जीतने का ऐलान कर लिया। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, 20 इलेक्टोरल वोट वाले पेन्सिलवेनिया राज्य में जीतने के बाद बाइडेन ने बहुमत के लिए जरूरी 270 के आंकड़े को पार कर लिया।  

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2020 7:38 AM IST

वॉशिंगटन. चार दिनों के इंतजार के बाद आखिर अमेरिका को अगला राष्ट्रपति मिल गया। शनिवार को रात करीब 11.30 बजे अमेरिकी की लगभग सभी प्रमुख चैनलों ने जो बाइडेन के चुनाव जीतने का ऐलान कर लिया। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, 20 इलेक्टोरल वोट वाले पेन्सिलवेनिया राज्य में जीतने के बाद बाइडेन ने बहुमत के लिए जरूरी 270 के आंकड़े को पार कर लिया। हालांकि, अभी अंतिम ऐलान में कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है। 

बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की ज्यादातर मीडिया संस्थानों ने बाइडेन बीट्स ट्रम्प, 'बाइडेन विन', 'बाइडेन डिफीट ट्रम्प' और गॉड ब्लेस अमेरिका जैसे शीर्षक के साथ खबर छापी। ट्रम्प के आलोचक रहे मीडिया संस्थान बिडेन की जीत की घोषणा के वक्त लगभग गंभीर दिखे।

Latest Videos


न्यूयॉर्क टाइम्स ने बाइडेन की जीत को कुछ इस तरह छापा।


'अ न्यू डॉन फॉर अमेरिका'
ब्रिटेन के अखबार 'द इंडिपेंडेंट' ने बाइडेन की जीत पर लिखा- 'अ न्यू डॉन फॉर अमेरिका'। यानी अमेरिका के नए डॉन। अखबार ने बाइडेन और उनके पास खड़ी कमला हैरिस का फोटो भी छापा है। 

द संडे टाइम्स ने ट्रम्प पर कसा तंज
द संडे टाइम्स ने लिखा, 'स्लीपी जो वेक्स अमेरिका।' यानी सोते हुए जो ने अमेरिका को जगाया। दरअसल, प्रचार के दौरान ट्रम्प बाइडेन को स्लीपी जो नाम से ही बुलाते थे। 


द संडे टाइम्स।

जर्मनी के अखबार बिल्ड ने ट्रम्प की फोटो के साथ लिखा, बिना गरिमा के बाहर निकले, क्या आजादी, क्या राहत?
 
'इट्स जॉय'
यूके के एक और मीडिया संस्थान 'द ऑब्जर्वर' ने लिखा, 'इट्स जॉय'। जबकि संडे टेलिग्राफ ने बाइडेन की फोटो पर लिखा, अमेरिका के लिए ठीक होने का समय।


'द ऑब्जर्वर
 
'गॉड ब्लेस अमेरिका'







Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts