
वाशिंगटन। पानी में डूबे टाइटैनिक (Titanic) को दिखाने के लिए गए पनडुब्बी का मलबा बरामद कर लिया गया है। यूएस कोस्टल गार्ड ने बुधवार को बताया है कि मलबे में इंसानी शव के छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं।
उत्तरी अटलांटिक समुद्र में मलबे को समुद्र के तल से निकाला गया। इसे सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड लाया गया था। सबमर्सिबल के मुड़े हुए टुकड़े कनाडा के तट पर उतारे गए थे। पिछले सप्ताह पर्यटकों को लेकर टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी डूब गई थी। इस हादसे में पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 22 फीट लंबी पनडुब्बी की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया था।
तटरक्षक प्रमुख कैप्टन जेसन न्यूबॉयर बोले-हादसे की चल रही जांच
तटरक्षक प्रमुख कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने बताया है कि पनडुब्बी के साथ यह हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। यह समझने के लिए अभी बहुत काम किया जाना है कि हादसे की क्या वजह थी। इसके बाद भी यह सुनिश्चित हो पाएगा कि आगे ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। पनडुब्बी से जो मानव अवशेष मिले हैं उन्हें अमेरिका लाया जाएगा। डॉक्टर इसकी जांच करेंगे।
12,500 फीट की गहराई पर हुआ था धमाका
गौरतलब है कि जो पनडुब्बी हादसे का शिकार हुआ उसका नाम टाइटन था। इसमें सवार होकर पर्यटक समुद्र में डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने जाते थे। 18 जून को पर्यटकों को लेकर यह पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज के पास जा रही थी। करीब 12,500 फीट की गहराई तक जाने पर इसमें धमाका हो गया था। इस वक्त यह टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट की दूरी पर था।
इस हादसे में टाइटन के पायलट और सबमर्सिबल के स्वामित्व वाली कंपनी ओशनगेट एक्सपीडिशन के सीईओ स्टॉकटन रश, एक प्रमुख पाकिस्तानी परिवार के दो सदस्यों (शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद) ब्रिटिश नागरिक हामिश हार्डिंग और टाइटैनिक विशेषज्ञ पॉल-हेनरी नार्जियोलेट की मौत हुई थी। ओशनगेट अमेरिकी कंपनी है। यह हर टाइटैनिक दिखाने के लिए एक यात्री से 250,000 डॉलर लेती थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।