Diwali Holiday: अमेरिका के इस शहर में होगी दिवाली की छुट्टी, मेयर के ऐलान से भारतीयों में खुशी

अमेरिका के न्यूयार्क शहर (New York City) में अब दिवाली के दौरान स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। शहर के मेयर की इस घोषणा के बाद अप्रवासी भारतीयों ने खुशी जाहिर की है।

 

Diwali Holiday. अंधकार पर प्रकार का विजय पर्व दिवाली पर अब न्यूयार्क के स्कूलों में अवकाश रहेगा। न्यूयार्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने इसकी घोषणा की है। न्यूयार्क में हजारों की संख्या में भारतीय मूल के लोग प्रतिवर्ष दिवाली का त्योहार मनाते हैं। यह ऐलान भारतीयों के लिए खुशी का सबब बनकर आया है। यूएस के सबसे बड़े स्कूल सिस्टम में त्योहारों पर छुट्टी को लेकर नई पॉलिसी बनाई गई है, जिसके बाद दिवाली पर छुट्टी घोषित की गई।

मेयर ने दी भारतीयों को बधाई

Latest Videos

न्यूयार्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि यह हजारों भारतीयों की जीत है। भारतीय परिवार इस त्योहार को अब बेहतर तरीके से मना सकेंगे। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि मैं असेंबली मेंबर जेनिफर राजकुमार के साथ खड़ा हूं और बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि दिवाली के अवसर पर छुट्टी घोषित की गई है। यह साल की सबसे अच्छी खबर है, सभी लोगों को शुभ दिवाली। मेयर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि गवर्नर कैथी होचल इस बिल पर जरूर साइन करेंगे और भारतीयों की मांग पूरी की जाएगी।

ब्रुकलीन-क्वीन्स डे की जगह दिवाली की छुट्टी

स्कूल हॉलीडे कैलेंडर को देखें तो दिवाली की यह छुट्टी पहले से चली आ रही ब्रुकलीन-क्वीन्स-डे की जगह लेगा। गवर्नर कैथी होचल ने कहा कि यह स्कूल कैलेंडर में एड होने वाली नई छुट्टी है। इस घोषणा के बाद न्यूयार्क असेंबली मेंबर जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट किया कि आज सिटी हाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद रहा। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं क्योंकि हमने दिवाली की छुट्टी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। इसमें मेयर एरिक एडम्स ने हमारा साथ दिया।

12 नवंबर को है इस बार की दिवाली

इस बार की दिवाली 12 नवंबर यानि रविवार को है। एरिक एडम ने कहा कि यह ऐलान होने के बाद भारतीय समुदाय के लोग बेहद खुश हैं क्योंकि अब उन्हें लगता कि वे बाहरी महसूस नहीं करेंगे। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ईद-उल-फित्र और ईद-उल-अधा जैसे मुस्लिम हॉलीडे पहले से ही चलन में हैं।

यह भी पढ़ें

PM Modi 5 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, MP सहित इन राज्यों से जुड़ेगी लग्जरी ट्रेन सर्विस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara