Sikh family killings: जिसे रोजगार दिया, वो ही शैतान निकला, अंतिम संस्कार के वक्त दिखा आंसुओं का सैलाब

भारतीय मूल के सिख परिवार के चार सदस्यों के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इनका अक्टूबर में बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया था। 3 और 5 अक्टूबर को उनकी ट्रकिंग कंपनी के एक असंतुष्ट पूर्व कर्मचारी जीसस सालगाडो द्वारा कथित तौर पर मार डाला गया।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 17, 2022 7:34 AM IST / Updated: Oct 17 2022, 01:21 PM IST

सैन फ्रांसिस्को(San Francisco). भारतीय मूल की सिख फैमिली के चार जनों 8 महीने की आरोही ढेरी, उसकी मां जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और चाचा अमनदीप सिंह (39) के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग पहुंचे। बता दें कि इस फैमिली के कर्मचारी जीसस सालगाडो(Jesus Salgado) ने कथित तौर पर 8 महीने की आरोही, उसके माता-पिता और चाचा को 3 अक्टूबर को उनके ट्रकिंग व्यवसाय(ट्रांसपोर्ट) से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था। उनके बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। पढ़िए ताजा घटनाक्रम....

पढ़िए 10 बड़े पॉइंट में पूरी कहानी
1.
भारतीय मूल के सिख परिवार के चार सदस्यों के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इनका अक्टूबर में बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया था। 3 और 5 अक्टूबर को उनकी ट्रकिंग कंपनी के एक असंतुष्ट पूर्व कर्मचारी जीसस सालगाडो द्वारा कथित तौर पर मार डाला गया।

2. सिख परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार शनिवार को कैलिफोर्निया के एक शहर टरलॉक(Turlock) में किया गया। स्टैनिस्लॉस काउंटी सुपरवाइजर मणि ग्रेवाल(Mani Grewal, Stanislaus County Supervisor) ने कहा, हम इस परिवार को यह जताने के लिए यहां हैं, वे इसमें अकेले नहीं हैं।

3. KTLA-टीवी ने ग्रेवाल के हवाले से कहा कि जघन्य अपराध करने वाले इन दो व्यक्तियों के कृत्यों से हमारा समुदाय कहीं बेहतर है। पीड़ितों के दोस्तों ने कहा कि परिवार और समुदाय को ठीक होने में काफी समय लगेगा। 

4. परिवार एक दोस्त संजीव तिवारी ने कहा- मुझे नहीं पता कि परिवार इस त्रासदी से कैसे बाहर निकलने वाला है। यह बहुत मुश्किल होने वाला है। हम यहां परिवार का समर्थन करने के लिए हैं।

5. रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मोर्चरी में शनिवार की श्रद्धांजलि सभा केवल परिवार के लिए थी, लेकिन समुदाय के सदस्यों का इसके बाहर अपना समर्थन दिखाने के लिए स्वागत किया गया।अंतिम संस्कार सिख परंपरा के अनुसार किया गया।

6. मर्सिड काउंटी के मुख्य उप जिला अटॉर्नी मैथ्यू सेराटो(Merced County Chief Deputy District Attorney Matthew Serratto) ने कहा कि सालगाडो ने गुरुवार(13अक्टूबर) को अदालत में खुद को निर्दोष बताते हुए एकयाचिका दायर की है।  48 वर्षीय आरोपी की गुरुवार(अमेरिकी समायनुसार 13अक्टूबर) एक गैर दोषी याचिका(not-guilty plea) पर सुनवाई शुरू हुई। आरोपी अगले महीने अदालत में पेश किया जाएगा, तब तक उसे जमानत नहीं मिलेगी। यानी जेल में ही रहेगा। सालगाडो के कोर्ट द्वारा नियुक्त वकील डगलस फोस्टर ने फिलहाल, इस पर कोई बयान नहीं दिया है। उनके भाई अल्बर्टो को एक सह अपराधी के तौर पर आरोपी बनाया गया है।

7. सालगाडो को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उस पर भारतीय मूल के परिवार की मौत के लिए विशेष परिस्थितियों में फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार मामलों का आरोप है। उस पर प्रतिबंधित व्यक्ति द्वारा आगजनी और बन्दूक रखने का भी आरोप है।

8. काउंटी कैदी रिकॉर्ड के अनुसार, 48 वर्षीय सालगाडो को 450,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रखा जा रहा है। मामले में स्थिति की सुनवाई 15 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई है।

9. मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाले सिख परिवार का कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी में उनके बिजनेस स्थल से अपहरण कर लिया गया था। 

10.परिवार के लापता होने की जांच 3 अक्टूबर को शुरू हुई जब पुलिस ने विंटन शहर में अमनदीप के ट्रक में आग लगा दी गई थी। जब परिवार के सदस्य अमनदीप या उसके भाई और भाभी या दंपति के बच्चे का पता नहीं लगा सके, तो उन्होंने परिवार के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी।

यह भी पढ़ें
California Sikh family killings:बुजुर्ग नहीं सह सके बेटे-बहू व पोती के मर्डर का सदमा, आंसू लेकर भारत लौटे
केरल मानव बलि कांड: पति को छोड़कर किसी और के साथ रिलेशन में थी रोसलिन, क्या एडल्ट फिल्मों की हीरोइन थी?

Share this article
click me!