पति करता था दूसरे मर्दों के साथ सोने को मजबूर, इनकार करने पर पत्नी को कड़ाही में खौलाकर मार डाला

Published : Jul 14, 2022, 09:23 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 09:25 PM IST
पति करता था दूसरे मर्दों के साथ सोने को मजबूर, इनकार करने पर पत्नी को कड़ाही में खौलाकर मार डाला

सार

एक व्यक्ति ने अपने छह बच्चों के सामने पत्नी को खौलती कड़ाही में उबालकर मार डाला। एक प्राइवेट स्कूल की कैंपस में चौकीदारी करने वाले व्यक्ति की पत्नी का शव स्कूल के किचन से बरामद हुआ है। 

कराची। पाकिस्तान के कराची में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सिंध प्रान्त में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कड़ाही में उबालकर दर्दनाक मौत दे दी। हद तो यह कि व्यक्ति ने छह बच्चों के सामने उनकी मां को खौलते कड़ाहे में डालकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी को दूसरों के साथ संबंध बनाने को मजबूर कर रहा था लेकिन महिला के इनकार के बाद उसकी हत्या कर दी।

एक प्राइवेट स्कूल की रसोई में मिला शव

पुलिस ने बुधवार को नरगिस का शव शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके के एक निजी स्कूल की रसोई में एक कड़ाही में पाया। बुधवार को उसके पति ने महिला को कड़ाही में उबाला था। पुलिस के मुताबिक, बजौर एजेंसी से महिला का पति आशिक, स्कूल में चौकीदार का काम करता था और करीब आठ से नौ महीने से बंद पड़े स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था।

पीड़िता की बेटी ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस ने कहा कि पीड़िता की 15 वर्षीय बेटी ने उन्हें फोन किया जब आशिक अपने तीन बच्चों के साथ इस दर्दनाक घटना के बाद भाग गया। जिला पूर्व के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुर रहीम शेराजी ने बताया कि अन्य तीन बच्चों की कस्टडी पुलिस के पास है। एसएसपी शेराज़ी ने कहा कि वे स्तब्ध और आहत हैं। शेराज़ी ने कहा कि पुलिस महिला को मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले गई।

तकिए से पहले मुंह दबाकर मार डाला फिर उबाला

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच और बच्चों के बयानों से पता चलता है कि संदिग्ध ने अपनी पत्नी को उनके सामने कड़ाही में उबालने से पहले तकिए से गला घोंट दिया। उन्होंने कहा कि महिला का एक पैर भी उसके शरीर से अलग हो गया है। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, यह अनुमान लगाया गया था कि पति ने अपनी पत्नी को अवैध संबंधों में शामिल होने के लिए मजबूर किया और ऐसा करने से इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

11 साल पहले भी इसी तरह की घटना

चौंकाने वाली घटना ने लगभग 11 साल पहले हुई एक ऐसी ही घटना की भयानक यादें वापस ला दीं। नवंबर 2011 में पुलिस ने एक महिला को उसके पति की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को पकाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पति ने महिला की अनुमति के बिना किसी अन्य महिला से शादी करने का मन बनाया तो उसकी पत्नी ने विरोध किया था। इससे गुस्साएं पति ने बेरहमी से मार डाला था।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

TIME की 50 महानतम स्थानों में World heritage city अहमदाबाद भी, अमित शाह ने कह दी बड़ी बात

चीन में मचा हाहाकार, बैंकों ने लोगों का 6 बिलियन डॉलर से अधिक किया फ्रीज, प्रदर्शन के दौरान झड़प

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ