अद्भुतः एक घंटा में दुनिया के किसी कोने में पहुंच जाएंगे, दादी का जन्मदिन मिस किया तो बनाया हाइपरसोनिक प्लेन

वर्जिन ऑर्बिट एलएलसी के पूर्व कर्मचारियों सारा डग्लेबी (कोड राइटिंग लॉन्च इंजीनियर) और उनके पति एंड्रयू डग्लेबी (लॉन्च, पेलोड और प्रोपल्शन ऑपरेशंस) के दिगाम की उपज यह परियोजना है। इसके लिए दोनों ने मिलकर एक स्टार्टअप कंपनी की नींव डाली।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 4:12 PM IST

कैलिफोर्निया। 10 से 12 घंटे की एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा को जल्द ही आप महज एक घंटा में पूरा कर लेंगे। एक स्टार्टअप कंपनी वीनस एयरस्पेस कारपोरेशन ने हाइपरसोनिक स्पेसप्लेन के लांचिग की तैयारी शुरू कर दी है। अगली गर्मियों में तीन माॅडल बनाकर ट्रायल किया जाएगा। हाइपरसोनिक स्पेसप्लेन पर काम करने वाली वीनस एयरोस्पेस कॉर्प ने दावा किया है कि लॉस एंजिल्स से टोक्यो तक यात्रियों को लगभग एक घंटे में ले जाने में सक्षम होगा, जबकि इस उड़ान में 11 से 13 घंटे लगते हैं।

इंजीनियर पति-पत्नी की दिगाम की उपज है यह परियोजना

Latest Videos

दरअसल, वर्जिन ऑर्बिट एलएलसी के पूर्व कर्मचारियों सारा डग्लेबी (कोड राइटिंग लॉन्च इंजीनियर) और उनके पति एंड्रयू डग्लेबी (लॉन्च, पेलोड और प्रोपल्शन ऑपरेशंस) के दिगाम की उपज यह परियोजना है। इसके लिए दोनों ने मिलकर एक स्टार्टअप कंपनी की नींव डाली। यह आईडिया मन में क्यों आया, इस सवाल का जवाब देते हुए सारा बताती हैं कि उनकी दादी का जन्मदिन मनाने जाना था। दादी 95वें का जन्मदिन मना रही थीं लेकिन वे लोग इसे मिस कर गए क्योंकि सफर में बहुत समय लगता और वह लोग समय से पहुंच नहीं पाते। इसके बाद मन में एक आईडिया आया कि क्यों न एक ऐसा प्लेन बनाया जाए जो स्पेसप्लेन की स्पीड से चल सके। इसके लिए दोनों ने अपनी कंपनी से इस्तीफा दिया और स्टार्टअप शुरू किया। 

सुपरसोनिक जेट की स्पीड से भी अधिक स्पीड से हाइपरसोनिक प्लेन

वीनस एयरोस्पेस जिस हाइपरसोनिक स्पेसप्लेन बनाने का लक्ष्य तय किया है वह सुपरसोनिक जेट की तुलना में काफी तेज होगा। अंतरिक्ष में राकेट भेजने के लिए ध्वनि की स्पीड से करीब 12 गुना अधिक तेज गति से भेजा जाता है। यानी कि 9000 मील प्रति घंटा या 14,484 किलोमीटर प्रति घंटा। वीनस एयरोस्पेस भी इसी तकनीक पर अपना हाइपरसोनिक प्लेन बनाने की योजना बना रहा। इससे लाॅस एंजिस से टोक्यो की फेरी एक घंटे में लगाई जा सकेगी। 

15 कर्मचारियों वाली है स्टार्टअप कंपनी

वीनस एयरोस्पेस कंपनी में 15 कर्मचारी हैं। इनमें से अधिकतर अंतरिक्ष उद्योग के दिग्गज हैं। इस स्टार्टअप को प्राइम मूवर्स और ड्रेपर एसोसिएट्स जैसी उद्यम पूंजी फर्मों से निवेश प्राप्त हुआ है। डगलबीज का कहना है कि उनकी तकनीक पूर्व में अन्य कंपनियों द्वारा किए गए प्रयासों से काफी अलग होगी। 

अभी परियोजना के पूरा होने में लगेगा समय

वीनस एयरोस्पेस की इस परियोजना के पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा। विमान का आकार अभी पूरा नहीं हुआ है और वे इस गर्मी में तीन मॉडल के परीक्षण की योजना बना रहे हैं। परियोजना के लिए अमेरिकी वायु सेना से रिसर्च अनुदान भी मिला है। वे लोग रक्षा विभाग से अतिरिक्त धन प्राप्त करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इस परियोजना में एक दशक या उससे अधिक समय लगने की उम्मीद है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?