ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर?

ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए हमले के बाद यह माना जा रहा है आने वाले दिनों में पलटवार देखने को मिल सकता है। हालांकि ऐसा होने पर मिडिल ईस्ट और पश्चिम एशिया में संघर्ष काफी तेजी से बढ़ेगा। इसके बाद दोनों ही देश युद्ध में उतर जाएंगे।

ईरान की ओर से मंगलवार को तकरीबन 200 मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया गया। माना जा रहा है कि इजराइल भी पलटवार करेगा। हालांकि अगर ऐसा होता हो परिणाम बेहद भयावह होंगे। इससे न सिर्फ मिडिल ईस्ट बल्कि पश्चिम एशिया में संघर्ष तेजी से बढ़ेगा। इसके बाद दोनों ही देश सीधे-सीधे युद्ध में उतर जाएंगे। इस युद्ध का असर भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा। 

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इजराइल वास्तव में ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में है और उसके संभावित लक्ष्य ईरान के तेल डिपो, हवाई अड्डे, यूरेनियम खदानें, रिसर्च रिएक्टर सेंटर्स, परमाणु ठिकानें हो सकते हैं। इस बीच भारत ने भी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास सुरक्षा को बढ़ा दिया है। दोनों देशों के बीच युद्ध का असर भारत पर सीधे तौर पर पड़ेगा। भारत के दोनों ही देशों के साथ व्यापारिक संबंध हैं। ईरान प्रमुख तेल उत्पादक देश है और इजराइल तकनीकि के क्षेत्र में अग्रणी है। भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले भारतीयों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है और दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है।
 

01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो02:07क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाक में जयशंकर से क्या हुई बात