
Indian Deportation Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद कहा था कि वो चाहते हैं कि मानव तस्करी के नेटवर्क पर चोट की जाए। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से भारत लौटने के दूसरे दिन ही अमेरिका सैन्य विमान से 119 भारतीयों को वापस भारत भेज रहा है। शनिवार (आज) अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासी अमृतसर पहुंचेंगे।अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी सेना का विमान इन्हें लेकर पहुंचेगा या इस फ्लाइट की व्यवस्था भारत ने की है।
जो भारतीय आज पहुँच रहे हैं उनमें से अधिकतर पंजाब से हैं। अवैध प्रवासियों के साथ एक और फ्लाइट 16 फरवरी यानी रविवार को भारत पहुंच सकती है। इससे पहले अमेरिका ने 5 फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को सैन्य विमान से वापस भारत भेजा था। इन भारतीयों के बेड़ियों में बांधकर भारत भेजा गया था और फ्लाइट में इनके लिए हालात बेहद मुश्किल थे। भारतीयों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का मुद्दा संसद में भी उठा था और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि वो अमेरिकी प्रशासन के साथ इस मुद्दे को उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मोदी पर छोड़ा बांग्लादेश, क्या है माजरा?
रिपोर्टों के मुताबिक, जो भारतीय आज वापस लौट रहे हैं, हो सकता है उन्हें बेड़ियों में बांधकर वापस ना भेजा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि वो जो भी भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।