दुनिया के देशों में कोविड-19 वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना ने अमेरिका के टॉप लेवल के लीडर्स, ब्यूरोक्रेट्स को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
वाशिंगटन। अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बाद अब आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) को कोरोना संक्रमण हो गया है। जॉर्जीवा का कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। आईएमएफ की प्रबंध निदेशिका (IMF Managing Director) ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। आईएमएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को कोविड-19 के माइल्ड सिम्पटम्स दिख रहे हैं।
वाशिंगटन स्थित आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस (Gerry Rice) ने एक बयान में कहा कि आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट सकारात्मक आया है। वह हल्के लक्षणों का अनुभव कर रही है और घर पर अलग-थलग रहते हुए दूर से काम कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वैक्सीन की दोनों डोज लेने के साथ बूस्टर डोज भी ले रखा था।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी हैं आईसोलेशन में
यूएस वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस भी बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसके बाद वह आईसोलेशन में चली गई थीं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव, कर्स्टन एलन ने बताया कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने तेजी से और पीसीआर परीक्षणों पर कोविड -19 के लिए पॉजिटिव रिजल्ट आया है। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। कर्स्टन एलन ने बताया कि वह आईसोलेशन में चली गई हैं। उप राष्ट्रपति आवास से अपना काम करना जारी रखेंगी लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन भी करेंगी। एलन ने बताया कि वह अपने संबंधित हालिया यात्रा कार्यक्रमों के कारण राष्ट्रपति या प्रथम महिला के निकट संपर्क नहीं रही हैं। अब नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह व्हाइट हाउस में लौटेंगी।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति समेत कई लीडर्स व ब्यूरोक्रेट्स पॉजिटिव
जॉर्जीवा, वाशिंगटन के कुलीन वर्ग में शामिल हो गई हैं, जो कोविड-19 से पीड़ित हुए हैं। इसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, कांग्रेस के कई सदस्य शामिल हैं। हालांकि, प्रेसिडेंट बिडेन के संपर्क में अभी ये लोग नहीं आए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी के अमेरिकी प्रेसिडेंट के संपर्क में आने की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: